28.8 c Bhopal

जम्मू-कश्मीर के गांदरबल में आतंकी हमला, 3 मजदूरों की मौत

श्रीनगर. जम्मू—कश्मीर में हाल ही में हुए विधानसभा चुनाव और सरकार गठन के बाद आतंकियों ने बड़ा हमला किया है। जम्मू-कश्मीर के गांदरबल जिले के गगनगीर इलाके में रविवार की रात आतंकियों ने गैर-स्थानीय लोगों पर हमला कर दिया। हमले में 3 मजदूरों की मौत हो गई।

बताया जाता है कि दोनों मजदूर एक सुरंग प्रोजेक्ट में काम कर रहे थे। आतंकी हमले में 5 मजदूरों के घायल होने की सूचना है। घायलों को श्रीनगर मेडिकल कॉलेज के लिए रेफर किया गया है। उधर, आतंकी हमले के तुरंत बाद सुरक्षा बलों ने पूरे इलाके को घेर लिया है। सर्च ऑपरेशन चलाया जा रहा है, ताकि हमलावरों को जल्द से जल्द पकड़ा जा सके।

गौरतलब है कि आतंकी हमला जिस क्षेत्र में हुआ है, वह मुख्यमंत्री उमर अब्दुल्ला के चुनाव क्षेत्र गांदरबल विधानसभा में आता है। हमले के बाद मुख्यमंत्री उमर अब्दुल्ला ने कहा, मैं इस हमले की कड़ी निंदा करता हूं और पीड़ित परिवारों के प्रति अपनी संवेदनाएं व्यक्त करता हूं।

मालूम हो कि इससे पहले 16 अक्टूबर को शोपियां में आतंकियों ने गैर-स्थानीय युवक की गोली मारकर हत्या कर दी थी।

 

 

Comments

Add Comment

Most Popular