28.8 c Bhopal

सुरजेवाला के राक्षस वाले बयान पर भड़के CM शिवराज

नई दिल्ली/भोपाल. कांग्रेस के वरिष्ठ नेता एवं राज्यसभा सांसद रणदीप सुरजेवाला के बयान के बाद सियासी बवाल बचा मचा है। बीजेपी ने कांग्रेस नेता के विवादित बयान पर पलटवार करते हुए हमला बोला है।

दरअसल, कांग्रेस नेता सुरजेवाला ने हरियाणा के कैथल में एक जन आक्रोश रैली के दौरान बीजेपी और बीजेपी को वोट देने वालों को राक्षस बता दिया। इसके बाद अब बीजेपी नेताओं ने कड़ी प्रतिक्रिया दी है। इधर, मप्र के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने कहा है कि हम जनता को भगवान मानते हैं, जबकि ये (रणदीप सुरजेवाला) खुद को भगवान मानते हैं।

कमलनाथ बोले— मैं शायद लोकसभा चुनाव कभी नहीं लड़ता

चौहान ने कहा कि जब नाश मनुज पर छाता है, पहले विवेक मर जाता है। कांग्रेस नेता जनता को राक्षस कह रहे हैं...। क्या बीजेपी को वोट देने वाले करोड़ों लोग राक्षस हैं? आप (सोनिया गांधी और राहुल गांधी) क्या मानते हैं? क्या आप जनता को राक्षस मानते हैं? भाजपा जनता को भगवान मानती है। मैं हमेशा कहता हूं कि मध्यप्रदेश मेरा मंदिर है, वहां रहने वाले लोग मेरे भगवान हैं और हम उस भगवान के पुजारी हैं...। आप अपने आप को भगवान मानते हैं, क्या यही आपकी मोहब्बत की दुकान है।

क्या कहा था कांग्रेस नेता ने 

मालूम हो कि कैथल में रैली में रणदीप सुरजेवाला ने कहा, जो लोग बीजेपी और जेजेपी को वोट देते हैं और बीजेपी समर्थक हैं, वे राक्षस प्रवृत्ति के हैं। मैं महाभारत की इस भूमि से आज उन्हें श्राप देता हूं। वहीं हरियाणा के बीजेपी प्रभारी ने भी रणदीप सुरजेवाला पर निशाना साधा है। उन्होंने कहा कि हमारे लिए जनता जनार्दन है। कांग्रेस के लिए जनता उस समय राक्षस बन जाती है, जब वह उसे वोट न दे। पूर्व सीएम बिप्लब देव ने कहा कि ऐसे अहंकार को कुरुक्षेत्र ने महाभारत में भी हराया था, अगले चुनाव में भी हराएगी। यही वजह है कि कांग्रेस नेता ऐसा बयान दे रहे हैं।

डायबिटीज को जड़ से खत्म कर देंगे ये 5 फल

Comments

Add Comment

Most Popular