28.8 c Bhopal

चौधरी ने समिति के सामने माफी मांगी, सस्पेंशन खत्म

नई दिल्ली. लोकसभा की विशेषाधिकार समिति (प्रिविलेज कमेटी) ने कांग्रेस सांसद अधीर रंजन चौधरी पर लगाए सस्पेंशन को हटा दिया है। बताया जाता है कि विशेषाधिकार समिति के सामने पेश होकर कांग्रेस नेता अधीर रंजन चौधरी ने माफी मांगी और कहा कि वे किसी की भावनाओं को आहत करना नहीं चाहते थे। विशेषाधिकार समिति के मेंबर के हवाले से कहा गया है कि चौधरी का सस्पेंशन हटाने के लिए सर्वसम्मति से एक प्रस्ताव पास किया गया है। इसे लोकसभा स्पीकर ओम बिड़ला के पास भेजा गया।

गौरतलब है कि गत 10 अगस्त को मानसून सत्र के दौरान लोकसभा में अविश्वास प्रस्ताव पर चर्चा के समय कांग्रेस नेता अधीर रंजन चौधरी ने कहा था, जहां राजा अंधा बैठा रहता है, वहां द्रौपदी का चीरहरण होता है। चाहे हस्तिनापुर में हो या फिर मणिपुर में हो, हस्तिनापुर और मणिपुर में कोई फर्क नहीं है। इस बयान को संसद की कार्यवाही से हटा दिया गया था। इसके बाद अधीर रंजन चौधरी को लोकसभा से सस्पेंड कर दिया गया। हालांकि, 18 अगस्त को कमेटी की मीटिंग हुई, जिसमें धीरज चौधरी ने कहा था- मेरा मकसद पीएम का अपमान करने का नहीं था। इस दौरान लोकसभा के कई सदस्यों ने भी कहा था कि चौधरी को उनकी गलती की सज मिल चुकी है। इसके बाद विशेषाधिकार समिति ने कांग्रेस सांसद को एक मौका देते हुए 30 अगस्त को अपनी बात रखने की इजाजत दी थी।

इस बीमारी से परेशान हैं तो रात में जल्दी खाएं खाना

Comments

Add Comment

Most Popular