एमपी की 'लाडली बहनों' के चेहरे पर आएगी मुस्कान, खाते में आने वाली है किस्त जानें कब निकाल सकती हैं?
नई दिल्ली/भोपाल. मध्यप्रदेश सहित पांच राज्यों में विधानसभा चुनाव को लेकर बीजेपी पूरी तरह चुनावी मोड पर आ गई है। बीजेपी की केंद्रीय चुनाव समिति की पहली बैठक बुधवार को दिल्ली में हुई। इसमें सबसे पहले हारी हुई सीटों पर मंथन हुआ। इसके बाद गुरुरवार को बीजेपी ने उम्मीदवारों की पहली सूची जारी कर दी है। इस सूची में मप्र के 39 प्रत्याशी तय किए गए हैं। वहीं छत्तीसगढ़ के 21 उम्मीदवारों के नाम घोषित किए गए हैं।
दरअसल, पांच राज्यों में होने वाले विधानसभा चुनाव को लेकर भाजपा केंद्रीय चुनाव समिति की पहली बैठक में मप्र से मुख्यमंत्री शिवराज सिंह, प्रदेश अध्यक्ष वीडी शर्मा, संगठन महामंत्री हितानंद और नरेंद्र सिंह तोमर के साथ प्रदेश चुनाव प्रभारी व सह प्रभारी शामिल हुए। केंद्रीय नेताओं के सामने मप्र ने हारी हुई सीटों का ब्योरा रखा। इसके बाद तय हुआ कि प्रदेश नेतृत्व जल्द से जल्द इन सीटों पर पैनल बनाकर नाम तय किए जाएं।
Comments
Add Comment