एमपी की 'लाडली बहनों' के चेहरे पर आएगी मुस्कान, खाते में आने वाली है किस्त जानें कब निकाल सकती हैं?
भोपाल/नई दिल्ली. प्रदेश में मध्यप्रदेश में इसी साल नवंबर दिसंबर में विधानसभा चुनाव होने हैं। प्रदेश में 18 साल से अधिक समय से सरकार में काबिज बीजेपी जहां अपनी सत्ता बचाने की पूरी कोशिश कर रही है वहीं इस लंबी अवधि में सिर्फ 15 महीने के लिए सत्ता की बागडोर संभालने वाली कांग्रेस पूरी जी जान से जुटी हुई है। जनता के मन में क्या है, इसको लेकर संशय बना हुआ।
सत्ता विरोधी लहर एवं विपक्ष के पक्ष में माहौल की कोशिश में जुटी कांग्रेस भी वादों की झड़ी लगा रही है तो वहीं बीजेपी के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान हर किसी को खुश करने में जुटे हैं, इस बीच मध्य प्रदेश में एक सर्वे में चौकाने वाले आंकड़े सामने आए हैं।
चूंकि, साल 2023 के अंत में मध्य प्रदेश विधानसभा चुनाव होने हैं, इसके बाद कुछ ही महीनों बाद यानी मैं 2024 में लोकसभा चुनाव होने हैं। ऐसे में मध्य प्रदेश की राजनीतिक पार्टियों के लिए बेहद अहम समय है। मध्य प्रदेश में लोकसभा की 29 सीटें हैं, जिनमें से 28 पर बीजेपी के सांसद हैं और एक सीट, छिंदवाड़ा कांग्रेस के पास है। इस सीट से कमलनाथ के बेटे नकुल नाथ लोकसभा सांसद हैं। चुनावी माहौल के बीच इंडिया टीवी-सीएनएक्स का एक सर्वे सामने आया, जिसमें इस सवाल पर जनता की राय ली गई कि अगर आज लोकसभा चुनाव हो जाएं तो मध्य प्रदेश में किस पार्टी को कितनी सीटें मिलेंगी?
सर्वे में पाया गया कि आज लोकसभा चुनाव होने पर मध्य प्रदेश की जनता बीजेपी को 51 प्रतिशत वोट दे सकती है। वहीं, कांग्रेस को 39 फीसदी वोट मिल सकते हैं। इसके अलावा, अन्य के खाते में 10 प्रतिशत वोट जा सकते हैं। ऐसे में यह देखा जा सकता है कि बीजेपी और कांग्रेस के बीच करीब 12 फीसदी का वोट गैप है। हालांकि, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का दावा है कि बीजेपी इस बार के लोकसभा चुनाव में 50 फीसदी से ज्यादा वोट लाकर केंद्र में सरकार बनाएगी। इस ओपिनियन पोल के आंकड़े कुछ ऐसा ही दिखा रहे हैं।
29 लोकसभा सीटों में किसको कितनी सीटें?
सर्वे के अनुसार क्षेत्रवार देखें तो बघेलखंड की 8 सीटों में से 6 बीजेपी के पास जा सकती हैं, जबकि 2 कांग्रेस को मिलने के आसार हैं। वहीं, भोपाल मंडल में तीनों सीटें पर बीजेपी क्लीन स्वीप कर सकती है। चंबल की 4 सीटों में से तीन बीजेपी को और एक सीट कांग्रेस को जाती दिख रही है।
महाकौशल में 4 सीट बीजेपी और 1 सीट कांग्रेस के पास तो मालवा में बीजेपी क्लीन स्वीप करती दिख रही है। वहीं, निमाड़ में भी 4 सीटें बीजेपी और 1 सीट कांग्रेस को मिल सकती है।
मध्य प्रदेश की 29 सीटों में से 24 बीजेपी के खाते में और 5 कांग्रेस के पास जाती दिख रही हैं, जबकि पिछले लोकसभा चुनाव में बीजेपी के पास 28 सीटें और कांग्रेस के खाते में केवल एक ही सीट आई थी।
Comments
Add Comment