28.8 c Bhopal

PM Kisan: सिर्फ इतने दिन इंतजार, खाते में आएंगे 2000 

नई दिल्ली. केंद्र सरकार की महत्वाकांक्षी योजनाओं में शुमार प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना के लिए किसानों का इंतजार खत्त होता दिख रहा है। केंद्र की मोदी सरकार योजना के तहत पात्र किसानों को रह साल 6000 रुपए देती है। यह ​पैसा तीन समान किस्तों में किसानों के खाते में दिया जाता है। अब तक सरकार 13 किस्तों में पैसे दे चुकी है। अब 14वीं किस्त की बारी है। इसके लिए देशभर के किसान इंतजार कर रहे हैं, जो जल्द ही खत्म होने वाला है। 

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आगामी 27 जुलाई को देशभर के करोड़ों किसानों के खाते में किस्त भेेजेंगेे। इसके लिए अब एक हफ्ते से भी कम समय बचा है। किसानों के खाते में यह पैसा डायरेक्ट बेनिफिट ट्रांसफर यानी डीबीटी के जरिए किसानों के बैंक खाते में आनलाइन भेजा जाता है।

आपके खाते में नहीं आ रहे पैसे तो करें ये काम

यदि आप पात्र किसान हैं और आपके खाते में पीएम किसान सम्मान निधि का पैसा नहीं आ रहा है, तो आप ई-केवाईसी जरूर करवा लें। अधिकारियों के मुताबिक, जिन किसानों ने ई—केवाईसी नहीं करवाई है, उनके बैंक खाते में पीएम सम्मान निधि की राशि नहीं आएगी। ऐसे में वे 14वीं किस्त के लाभ से भी वंचित रह सकते हैं। इसलिए आप योजना की वेबसाइट pmkisan.gov.in पर जाकर या नजदीकी सीएससी सेंटर पर ई-केवाईसी करवा लें, तभी योजना का आगे लाभ ले पाएंगे।

ये भी करवाना जरूरी 

यही नहीं पीएम सम्मान निधि की किस्त पाने के लिए भू-सत्यापन करवाना भी अनिवार्य कर दिया गया है। केंद्र सरकार की तरफ से पहले ही स्पष्ट किया गया था कि जो किसान भू—सत्यापन नहीं करवाएंगे, उन्हें पीएम किसान निधि की अगली किस्त के लाभ से वंचित रहना पड़ेगा। 

Comments

Add Comment

Most Popular