भोपाल। मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने रविवार को राजधानी में लगभग 1101 ट्रैक्टरों की किसान रैली को हरी झंडी दिखाकर किसान कल्याण वर्ष 2026 की शुरुआत की। उन्होंने कोकता बाईपास पर RTO ऑफिस में ट्रैक्टरों को हरी झंडी दिखाई। CM यादव ने खुद ट्रैक्टर चलाया और रैली में हिस्सा लिया। कृषि मंत्री ऐदल सिंह कंसाना और MLA रामेश्वर शर्मा ने भी किसानों के लिए सरकार का सपोर्ट दिखाने के लिए ट्रैक्टर चलाए।
Thank you for reading this post, don't forget to subscribe!जंबूरी ग्राउंड में हुए मुख्य कार्यक्रम में डॉ. मोहन यादव ने ई-डेवलपमेंट पोर्टल, एग्री स्टैक डिस्ट्रीब्यूशन सिस्टम और फर्टिलाइजर सप्लाई पोर्टल लॉन्च किया। इस नए सिस्टम के तहत, किसान अब पोर्टल और मोबाइल ऐप के ज़रिए आसानी से फर्टिलाइजर बुक कर सकेंगे और डायरेक्ट डिलीवरी पा सकेंगे। इससे किसानों को फर्टिलाइजर की तलाश में इधर-उधर भटकने से बचाया जा सकेगा।
किसान कल्याण वर्ष को असरदार बनाने के लिए सरकार ने न सिर्फ कृषि विभाग, बल्कि गांवों में किसानों की आमदनी बढ़ाने के लिए 16 संबंधित मंत्रालयों को एक साथ लाया है। ट्रैक्टर रैली के दौरान किसानों के उत्साह पर खुशी जताते हुए मुख्यमंत्री डॉ. यादव ने कहा कि यह रैली सिर्फ एक इवेंट नहीं बल्कि किसानों की एकता, आत्मविश्वास और राज्य सरकार के किसान-हितैषी विजन का एक मजबूत प्रतीक है। उन्होंने कहा कि यह इवेंट सरकार की खेती को प्राथमिकता देने और किसानों के हित में लगातार ठोस कदम उठाने की पक्की प्रतिबद्धता को दिखाता है।
विपक्ष पर निशाना साधते हुए उन्होंने कहा कि कांग्रेस सिंचाई की सुविधा के लिए नदियों पर बांध बनाने पर भी खर्च नहीं कर सकी, जबकि भाजपा सरकार ने राज्य के विकास को नई दिशा दी है। सीएम यादव ने कहा कि उनकी सरकार ने लाडली बहना (प्यारी बहनें) योजना के लाभार्थियों को हर महीने 1500 रुपए दिए हैं।
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी किसान सम्मान निधि स्कीम के तहत 6000 रुपए देते हैं, वहीं पूर्व मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने 6000 रुपए और जोड़कर किसानों को हर साल 12,000 रुपए देने का सिस्टम शुरू किया।
