भोपाल। सतना रेलवे स्टेशन पर गुरुवार सुबह उस समय यात्रियों में हड़कंप मच गया, जब एक युवक आत्महत्या करने के लिए रेल की पटरी पर लेट गया। श्रद्धा सेतु सुपरफास्ट एक्सप्रेस के रवाना होने का समय हो रहा था।
Thank you for reading this post, don't forget to subscribe!सतर्क लोकोपायलट ने युवक को देखा और तुरंत ब्रेक लगा दिए। ट्रेन युवक से कुछ इंच की दूरी पर रुक गई, जिससे एक बड़ा हादसा टल गया। उसे तुरंत बचा लिया गया।
युवक की पहचान सतना के भुजवा मोहल्ला निवासी युवराज उर्फ दीपक वर्मन के रूप में हुई है। वह बेहोश हो गया और उसे जिला अस्पताल ले जाया गया। जानकारी के अनुसार, यह घटना गुरुवार को सतना रेलवे स्टेशन के प्लेटफार्म नंबर 1 पर हुई।
घड़ी में सुबह 8:30 बज रहे थे और ट्रेन संख्या 22614, श्रद्धा सेतु सुपरफास्ट एक्सप्रेस, निर्धारित समय के अनुसार अगले स्टेशन, जबलपुर के लिए रवाना होने वाली थी। लोकोपायलट ने हॉर्न बजाया, गार्ड ने हरी झंडी दिखाई और पहिए चलने लगे। अचानक एक युवक प्लेटफार्म से कूद गया और आती हुई ट्रेन के सामने पटरी पर लेट गया।
लोकोपायलट ने देखा और ब्रेक लगा दिए। ट्रेन के पहिए चीख़ती हुई आवाज़ के साथ पटरी पर घिसटते हुए कुछ इंच पहले ही रुक गए। युवराज को बचा लिया गया। उसका इलाज चल रहा है। होश में आने के बाद आत्महत्या के प्रयास के पीछे का कारण जानने के लिए उसकी काउंसलिंग की जाएगी।
इसके चलते श्रद्धा सेतु सुपरफास्ट एक्सप्रेस सतना जंक्शन के प्लेटफार्म नंबर एक पर खड़ी रही और 10 मिनट देरी से रवाना हुई। ट्रेन संख्या 22614, श्रद्धा सेतु सुपरफास्ट एक्सप्रेस, अयोध्या कैंट (AYC) और रामेश्वरम (RMM) के बीच चलती है।