
मुंबई। बॉलीवुड अभिनेता अक्षय कुमार रविवार (7 सितंबर) को मुंबई के जुहू बीच पर दिखे। वे गणेश विसर्जन के अगले दिन आयोजित बीच सफाई अभियान में शामिल हुए। इस अभियान में महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस की पत्नी अमृता फडणवीस और BMC कमिश्नर भूषण गगरानी ने भी हिस्सा लिया।
Thank you for reading this post, don't forget to subscribe!सोशल मीडिया पर वायरल वीडियो में अक्षय स्वयं विसर्जन के बाद बचे कचरे को इकट्ठा करते और अन्य स्वयंसेवकों के साथ उसे बैग में डालते दिख रहे हैं। अक्षय और अमृता के साथ कई अन्य लोग भी सफाई अभियान में शामिल हुए।
कार्यक्रम में बोलते हुए अक्षय ने सफाई बनाए रखने में जनता की जिम्मेदारी के महत्व के बारे में बताया। उन्होंने कहा, बुद्धि हमें सिखाती है कि हमें सफाई रखनी चाहिए। यह भी हमारे प्रधानमंत्री का एक मुख्य संदेश है, वे कहते हैं कि सफाई सिर्फ सरकार की ड्यूटी नहीं है, न ही सिर्फ BMC की जिम्मेदारी है, यह जनता की भी जिम्मेदारी है।
अमृता फडणवीस ने कहा, मुझे लगता है कि पीएम मोदी ऐसे प्रधानमंत्री हैं जिन्होंने सबसे पहले लोगों को सफाई रखने का संदेश दिया और स्वच्छ भारत अभियान शुरू किया और यह उसी का एक नतीजा है। देखिए कितने लोग सफाई अभियान में हिस्सा लेते हैं, यह जागरूकता उनकी वजह से है। यह सफाई अभियान ऐसे समय में शुरू हुआ है जब मुंबई के बीच गणेश विसर्जन के बाद भारी प्रदूषण से जूझ रहे थे।
वहीं, काम की बात करें तो अक्षय के पास कई फिल्में हैं। वे अगली फिल्म ‘भूत बांग्ला’ में दिखेंगे, जिसमें वामिका गब्बी और परेश रावल भी हैं। इसके अलावा, अभिनेता की ‘हेरा फेरी 3’ भी है, जिसमें सुनील शेट्टी और परेश रावल भी हैं। यह फिल्म काफी विवाद के बाद अब फ्लोर पर जाने वाली है। इसके अलावा अक्षय ‘वेलकम टू द जंगल’ में मुख्य भूमिका निभाएंगे, जिसमें 15 से अधिक कलाकार हैं। उनके पास ‘जॉली LLB 3’, ‘हैवान’ और ‘वेदात मराठे वीर दौडले सात’ भी हैं।