
भोपाल। बिहार जाने वाले यात्रियों की सुविधा के लिए रेलवे ने 21 सितंबर से 30 नवंबर के बीच 150 पूजा स्पेशल ट्रेन चलाने की घोषणा की है। इससे त्योहारों के मौसम में कुल 2,024 अतिरिक्त ट्रिप होंगी।
Thank you for reading this post, don't forget to subscribe!इनमें से दक्षिण मध्य रेलवे सबसे ज़्यादा 48 ट्रेनें चलाएगा, जो 684 ट्रिप पूरी करेंगी। ये ट्रेनें मुख्य रूप से हैदराबाद, सिकंदराबाद और विजयवाड़ा से चलेंगी। पूर्व मध्य रेलवे ने पटना, गया, दरभंगा और मुजफ्फरपुर जैसे बिहार के प्रमुख स्टेशनों से होकर 14 ट्रेनों के चलने की घोषणा की है, जो 588 ट्रिप पूरी करेंगी।
पूर्वी रेलवे कोलकाता, सियालदह और हावड़ा जैसे व्यस्त स्टेशनों से 24 स्पेशल ट्रेनें चलाएगा, जो 198 ट्रिप पूरी करेंगी। वहीं, पश्चिमी रेलवे मुंबई, सूरत और वडोदरा से 24 ट्रेनें चलाएगा, जो 204 ट्रिप पूरी करेंगी। दक्षिणी रेलवे चेन्नई, कोयम्बटूर और मदुरै से 10 ट्रेनें चलाएगा, जो 66 ट्रिप पूरी करेंगी।
पश्चिम मध्य रेलवे (डब्ल्यूसीआर) जबलपुर, भोपाल और कोटा जैसे स्टेशनों से पूजा स्पेशल ट्रेनों के पांच जोड़े चलाएगा, जो 80 ट्रिप पूरी करेंगी। इसके अलावा पूर्व तटीय रेलवे (भुवनेश्वर, पुरी, संबलपुर), दक्षिण पूर्व रेलवे (रांची, टाटानगर), उत्तर मध्य रेलवे (प्रयागराज, कानपुर) और दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे (बिलासपुर, रायपुर) भी स्पेशल ट्रेनें चलाएंगे।
पश्चिम मध्य रेलवे की अधिसूचित पूजा स्पेशल ट्रेनें:
रानी कमलापति–दानापुर–रानी कमलापति (11-11 ट्रिप)
जबलपुर–दानापुर–जबलपुर (12-12 ट्रिप)
सोगड़िया–दानापुर–सोगड़िया (6-6 ट्रिप)
रीवा–रानी कमलापति–रीवा (6-6 ट्रिप)
रीवा–डॉ. अम्बेडकर नगर–रीवा (5-5 ट्रिप)