भोपाल/सतना। सतना जिले के रामपुर बघेलान स्थित प्रिज्म जानसन सीमेंट लिमिटेड फैक्ट्री मनकहरी पर जीएसटी की जबलपुर यूनिट ने छापा मारा। जीएसटी की ताबड़तोड़ कार्रवाई से सीमेंट प्लांट प्रबंधन में हड़कंप मचा हुआ है। बताया जाता है जीएसटी अधिकारियों ने आला अधिकारियों की मोबाइल जब्त कर लिए हैं। साथ ही आला अधिकारियों से सख्त पूछताछ की जा रही है।
Thank you for reading this post, don't forget to subscribe!जानकारी के मुताबिक, जीएसटी अधिकारियों द्वारा की गई ताबड़तोड़ कार्रवाई को असेसमेंट (आंकलन जांच) का हिस्सा बताया जा रहा है। इस कार्रवाई की भनक स्थानीय सतना जीएसटी को भी नहीं दी गई।
सूत्रों के मुताबिक जीएसटी जबलपुर से 9 गाड़ियों में आए 16 सदस्यीय टीम मनकहरी स्थित प्रिज्म जानसन सीमेंट लिमिटेड के प्लांट पर पहुंची थी। बताया जा रहा है कि प्रिज्म सीमेंट की इनकम और सेल में अंतर होने की जांच के लिए टीमों यहां पहुंची थीं।
बताया जाता है कि प्रिज्म जानसन सीमेंट लिमिटेड में बड़े स्तर पर गड़बड़ियों की शिकायतें सामने आ रही थीं। यहां पर सीमेंट प्रबंधन के साथ-साथ कांट्रैक्टरों द्वारा भी बड़े स्तर पर जीएसटी चोरी की शिकायत की खबरें आती रही हैं। पुख्ता जानकारी के बाद जीएसटी जबलपुर यूनिट ने एक साथ ताबड़तोड़ तोड़ कार्रवाई करते हुए एक साथ बकरी स्थित सीमेंट प्लांट दफ्तर में छापा मारा।
सीमेंट प्रबंधन में पिछले 3 दिन से आला अधिकारियों के साथ अकाउंट से जुड़े अधिकारियों के मोबाइल जप्त कर लिए गए हैं। अचानक हुई ताबड़तोड़ कार्रवाई से सीमेंट प्लांट में अधिकारियों के साथ ठेकेदार हो और इससे जुड़े व्यापारियों में हड़कंप मचा हुआ।
सूत्रों के मुताबिक जीएसटी की असेसमेंट कार्रवाई पूरी होने के बाद प्रिज्म जॉनसन सीमेंट लिमिटेड में करोड़ों की टैक्स चोरी की बात सामने आ रही है। जीएसटी अधिकारियों का कहना है कि असेसमेंट कार्रवाई पूरी होने के बाद ही टैक्स चोरी का खुलासा हो सकेगा।