नई दिल्ली। खेल की दुनिया में भारत के हाथ बड़ी कामयाबी हाथ लगी है। कॉमनवेल्थ गेम्स 2030 की मेजबानी हासिल करने में भारत सफल रहा है। अहमदाबाद को 2030 शताब्दी कॉमनवेल्थ गेम्स के लिए होस्ट शहर के तौर पर चुना गया है।
Thank you for reading this post, don't forget to subscribe!इस फैसले से यह कन्फर्म हो गया है कि दुनिया का सबसे ज़्यादा आबादी वाला देश इन गेम्स का अहम एडिशन होस्ट करेगा, क्योंकि 74 कॉमनवेल्थ सदस्य देशों और क्षेत्रों के डेलीगेट्स ने आज ग्लासगो में कॉमनवेल्थ स्पोर्ट जनरल असेंबली में भारत की बोली को मंज़ूरी दे दी है।
अहमदाबाद को 2030 कॉमनवेल्थ गेम्स का होस्ट घोषित किए जाने के कुछ ही पल बाद, 20 गरबा डांसर और 30 भारतीय ढोल बजाने वाले जनरल असेंबली हॉल में घुस आए और डेलीगेट्स को एक शानदार कल्चरल परफॉर्मेंस से हैरान कर दिया।
इससे एथलीट और फैंस को उस विरासत और गर्व का एहसास हुआ जिसकी उम्मीद वे भारत के गुजरात राज्य में होने वाले गेम्स से कर सकते हैं।
गरबा एक डांस है जिसकी शुरुआत गुजरात से हुई थी और इस परफॉर्मेंस में ग्लासगो की भारतीय कम्युनिटी और कॉमनवेल्थ के दूसरे हिस्सों के लोगों ने हिस्सा लिया। यह ग्लासगो 2026 कॉमनवेल्थ गेम्स से लेकर सेंटेनरी एडिशन तक के सफर की शुरुआत करने के लिए मूवमेंट में विविधता और एकता दोनों का एक शो था।