भोपाल। मध्य प्रदेश के रायसेन जिले की बरेली तहसील में नयागांव पुल अचानक गिर गया। यह पुल 50 साल पुराना था और कई सालों से खराब था। हादसे में दस लोग घायल हो गए और एक की मौत हो गई।
Thank you for reading this post, don't forget to subscribe!पुल गिरने से घायल CRPF के पूर्व जवान देवेंद्र धाकड़ की भोपाल में इलाज के दौरान मौत हो गई है। बाइक सवार देवेंद्र हादसे में मलबे के नीचे दब गया था। जिले में बरेली-पिपरिया स्टेट हाईवे पर नयागांव पुल 50 साल पुराना था और इसे 1980 में पब्लिक वर्क्स डिपार्टमेंट (PWD) ने बनवाया था। यह पुल कई सालों से खराब था।
पुल की मरम्मत के दौरान बरेली की तरफ का एक स्पैन गिर गया। हादसे के समय पुल के नीचे आठ मजदूर काम कर रहे थे। हादसे में कुल 10 लोग घायल हुए, जिनमें दो बाइक पर सवार चार युवक शामिल हैं। इन घायलों का इलाज बरेली सिविल हॉस्पिटल में चल रहा है। गंभीर रूप से घायल युवक देवेंद्र धाकड़ को भोपाल रेफर किया गया, जहां इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई।
फील्ड स्टाफ मैनेजर सस्पेंड
पुल गिरने के बाद प्रशासनन ने तुरंत एक्शन लिया और फील्ड स्टाफ मैनेजर एए खान को सस्पेंड कर दिया, जो पुल के मेंटेनेंस के लिए जिम्मेदार थे।

ADB प्रोजेक्ट के तहत RAMS सॉफ्टवेयर का इस्तेमाल करके किए गए एक सर्वे में पहले पुल के स्लैब में जंग, एक्सपेंशन जॉइंट्स में मलबा और खराब प्रोटेक्शन वर्क पाया गया था। इन बातों के आधार पर पुल की मरम्मत और फिर से बनाने का एक प्रपोजल तैयार किया गया, और मेंटेनेंस के लिए 98 लाख मंज़ूर किए गए।
आरोप है कि टूटे हुए पुल पर नया पुल बनाने के बजाय मध्य प्रदेश रोड ट्रांसपोर्ट कॉर्पोरेशन (MPRDC) ने बस एक सड़क बनाई और मौजूदा पुल के नीचे सेंटरिंग का काम कर रहा था, जिससे यह हादसा हुआ।
चीफ इंजीनियर गोपाल सिंह की अध्यक्षता में तीन सदस्यों की एक कमेटी बनाई गई है, जो सात दिनों के अंदर इस घटना पर अपनी जांच रिपोर्ट देगी।