
चंडीगढ़। केंद्रीय गृह एवं सहकारिता मंत्री अमित शाह ने शुक्रवार को कहा कि 2029 तक देश की हर पंचायत में एक सहकारी समिति होगी। शाह हरियाणा के रोहतक में देश के सबसे बड़े दही, दही और छाछ उत्पादन डेयरी प्लांट का उद्घाटन कर रहे थे।
Thank you for reading this post, don't forget to subscribe!325 करोड़ रुपए की लागत से निर्मित नवनिर्मित साबर डेयरी प्लांट प्रतिदिन 150 मीट्रिक टन दही, 3 लाख लीटर छाछ, 10 मीट्रिक टन दही और 10 मीट्रिक टन मिठाई का उत्पादन करेगा।
शाह ने कहा कि श्वेत क्रांति 2.0 के तहत आने वाले दिनों में देश भर में 75,000 से ज़्यादा डेयरी समितियां स्थापित की जाएँगी और सरकार 46,000 डेयरी सहकारी समितियों को भी मजबूत करेगी। उन्होंने आगे कहा, “हमारी वर्तमान दूध प्रसंस्करण क्षमता 660 लाख लीटर प्रतिदिन है और हमारा लक्ष्य 2028-29 तक इसे बढ़ाकर 10 करोड़ लीटर करना है।”
शाह ने प्रधानमंत्री का आभार व्यक्त करते हुए कहा, “मैं आपको आश्वस्त करना चाहता हूँ कि 2029 से पहले देश भर में एक भी पंचायत ऐसी नहीं होगी जहाँ सहकारी समिति न हो।” इसके अलावा दुधारू पशुओं की संख्या 2014-2015 के 8.6 करोड़ से बढ़कर अब 11.2 करोड़ हो गई है।