भोपाल। कवि कुमार विश्वास ने कहा है कि कुत्ते बुरे नहीं होते। उन्होंने कहा, “लेकिन दिल्ली-एनसीआर को आवारा कुत्तों से मुक्त करने के सुप्रीम कोर्ट के आदेश पर मैं ज्यादा कुछ नहीं बोल सकता, वरना यह अदालत की अवमानना होगी।” उन्होंने आगे कहा, “मुख्यमंत्री आवास में गाय रखी जाए या कुत्ता, यह मुख्यमंत्री तय करते हैं। मुख्यमंत्री कार्यालय नहीं। आजकल मध्य प्रदेश में सीएम हाउस में गायें पाली जा रही हैं। कल अगर कोई अलग परंपरा का मुख्यमंत्री होगा, तो उसके आवास पर कुत्तों की फौज दिखाई देगी। यह उसकी मर्ज़ी है कि वह क्या दिखाना चाहता है।”
Thank you for reading this post, don't forget to subscribe!विश्वास बुधवार को शहर के माखनलाल चतुर्वेदी राष्ट्रीय पत्रकारिता एवं संचार विश्वविद्यालय में नए छात्रों के लिए आयोजित तीन दिवसीय अभ्युदय-2025 के उद्घाटन सत्र में बोल रहे थे। कवि ने टैरिफ के मुद्दे पर अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप पर भी हमला बोला। उन्होंने कहा कि ट्रंप ने टैरिफ बढ़ाकर सारी हदें पार कर दी हैं। वह हमारे प्रधानमंत्री को दिन में तीन बार ट्वीट करते हैं। उन्होंने कहा, “भारत में टूथपेस्ट से लेकर टूथब्रश तक सब कुछ विदेशी कंपनियां बनाती हैं। हमें कम से कम यह सुनिश्चित करना चाहिए कि रोज़मर्रा की चीजे स्थानीय स्तर पर ही बनाई जाएं।” उन्होंने आगे कहा, “सभी छात्रों को यह सीखना चाहिए कि बढ़ती दरों के खतरे के बीच देश की अर्थव्यवस्था को नई ऊंचाइयों पर कैसे पहुंचाया जाए।”
मुख्यमंत्री मोहन यादव ने कहा, “भगवान हनुमान खोजी पत्रकारिता के सबसे बड़े उदाहरण हैं। परिस्थिति के अनुसार खुद को ढाल लेना, कभी सरल रूप में तो कभी रौद्र रूप में ये सभी गुण हनुमानजी से सीखने लायक हैं। हमें गर्व है कि माखनलाल चतुर्वेदी मध्य प्रदेश से थे। आज, यह हमारे लिए बहुत गर्व की बात है कि उनकी प्रतिमा का अनावरण हो रहा है।”
बिजली गुल
जैसे ही मुख्यमंत्री मोहन यादव और कवि डॉ. कुमार विश्वास सभागार में पहुंचे, बिजली गुल हो गई। मुख्यमंत्री के सुरक्षाकर्मियों ने तुरंत मंच को चारों ओर से घेर लिया। लगभग आठ सुरक्षाकर्मियों ने मंच पर बैठे यादव और कुमार को घेर लिया। दो मिनट की बिजली गुल होने के दौरान छात्रों और सुरक्षाकर्मियों ने अपने फोन की फ्लैश लाइट जला ली। माहौल को हल्का करने के लिए छात्रों ने भारत माता की जय के नारे लगाए।