
नई दिल्ली। विदेश मंत्रालय (MEA) ने शनिवार को अलास्का में अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप और रूसी राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन के बीच शिखर बैठक का स्वागत किया। भारत ने शांति की दिशा में उनके नेतृत्व को “अत्यंत सराहनीय” बताया है।
Thank you for reading this post, don't forget to subscribe!विदेश मंत्रालय ने कहा कि वह वार्ता के दौरान हुई प्रगति की सराहना करता है और इस बात पर जोर दिया कि आगे बढ़ने का एकमात्र रास्ता बातचीत और कूटनीति है। स्थिरता की वैश्विक इच्छा पर ज़ोर देते हुए भारत ने दोहराया कि दुनिया यूक्रेन में संघर्ष का शीघ्र समाधान देखना चाहती है।
विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता रणधीर जायसवाल ने एक बयान जारी कर कहा, “भारत अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप और रूसी राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन के बीच अलास्का में हुई शिखर बैठक का स्वागत करता है। शांति की दिशा में उनका नेतृत्व अत्यंत सराहनीय है।”
बयान में आगे कहा गया, “भारत शिखर सम्मेलन में हुई प्रगति की सराहना करता है। आगे बढ़ने का रास्ता केवल बातचीत और कूटनीति से ही निकल सकता है। दुनिया यूक्रेन में संघर्ष का शीघ्र अंत देखना चाहती है।”