उज्जैन। मध्यप्रदेश में मुख्यमंत्री मोहन यादव के डॉक्टर बेटे डॉ. अभिमन्यु यादव की ‘बारात’ रविवार सुबह उज्जैन में निकली। केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया के ‘बाराती’ के तौर पर शामिल होने के बाद बारात और भी खास हो गई।
Thank you for reading this post, don't forget to subscribe!खास बात यह है कि CM अपने बेटे की शादी उज्जैन में एक सामूहिक विवाह में कर रहे हैं और इस फैसले की नेटिज़न्स तारीफ कर रहे हैं। इसके बाद बारात 21 दूसरे दूल्हों के साथ वेन्यू पर पहुंची। शादी की रस्में उज्जैन के सांवरखेड़ी में हो रही हैं। वरमाला की रस्म के दौरान बाबा रामदेव ने मंत्र पढ़े।
इस सामूहिक विवाह कार्यक्रम में बाबा रामदेव, पंडित धीरेंद्र शास्त्री, केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया, राज्यपाल मंगूभाई पटेल, मंत्री तुलसी सिलावट और अखाड़ा परिषद प्रमुख रवींद्र पुरी समेत कई जाने-माने लोग शामिल हो रहे हैं।

अखाड़ा परिषद ने हर जोड़े को 1.25 लाख देने की घोषणा की, जबकि बाबा रामदेव ने पतंजलि पीठ की ओर से हर जोड़े को 1 लाख देने का वादा किया।
इस कार्यक्रम में बोलते हुए सीएम मोहन यादव के बेटे अभिमन्यु ने कहा, “सामूहिक विवाह में शादी करने से दोगुनी खुशी मिलती है। यह बड़ा जश्न बहुत अच्छा लगता है। मैंने बाबा महाकाल से आगे की खुशहाल ज़िंदगी के लिए प्रार्थना की।”
यह शादी एक बड़ा कार्यक्रम था, जिसमें कई राजनीतिक नेता, जाने-माने लोग और परिवार के सदस्य शामिल हुए। समारोह में स्थानीय रीति-रिवाजों के अनुसार पारंपरिक रस्में और जश्न शामिल थे।