एमपी की 'लाडली बहनों' के चेहरे पर आएगी मुस्कान, खाते में आने वाली है किस्त जानें कब निकाल सकती हैं?
मंदसौर। मध्य प्रदेश के भाजपा नेता का एक बेहद विवादित वीडियो सोशल मीडिया पर सामने आया है, जिसमें वे देर रात दिल्ली-मुंबई हाईवे पर एक महिला के साथ 'आपत्तिजनक' स्थिति में दिखाई दे रहे हैं। भाजपा नेता मनोहर धाकड़ मंदसौर के रहने वाले हैं और 8 लेन एक्सप्रेसवे पर लगे हाई-सिक्योरिटी कैमरों में उनकी 'अश्लील' हरकत कैद हो गई।
बीच हाईवे पर BJP नेता मनोहरलाल धाकड़ की अश्लील हरकत, वीडियो हुआ वायरल#mandsaur #delhimumbaiexpressway #BJPLeader #vulgarvideo #manohallaldhakad #mpnews #mpbjp #RisingNorthEast #FridayFitness #KesariVeerInCinemas #SikhsForIndia #Sensex @BJP4MP @INCMP @jitupatwari @UmangSinghar pic.twitter.com/VPc0YVfT1q
— Nation Mirror (@nationmirror) May 23, 2025
मामला 13 मई का बताया जा रहा है, जबकि वीडियो बुधवार को सामने आना शुरू हुआ। पुलिस ने उसके खिलाफ एफआईआर दर्ज कर ली है और उसकी तलाश में जुटी हुई है।
धाकड़ को राष्ट्रीय महासचिव पद से हटाया गया
पुलिस के अनुसार, वीडियो भानपुरा थाना क्षेत्र में शूट किया गया था। वीडियो में धाकड़ एक्सप्रेसवे पर खड़ी एक सफेद बलेनो कार से बाहर निकलते हुए दिखाई दे रहे हैं। वीडियो सामने आने के बाद से धाकड़ का मोबाइल फोन नहीं मिल रहा है और उनसे संपर्क करने के प्रयास विफल रहे हैं। इस बीच धाकड़ महासभा युवा संघ ने उन्हें राष्ट्रीय महासचिव के पद से हटा दिया है। मनोहर धाकड़ की पत्नी मंदसौर के बानी गांव के वार्ड नंबर 8 से जिला पंचायत सदस्य हैं।
अत्यंत निंदनीय: डीआईजी रतलाम
इस मामले की निंदा करते हुए डीआईजी रतलाम रेंज मनोज कुमार सिंह ने कहा, सार्वजनिक स्थान पर इस तरह की अश्लील हरकत बेहद शर्मनाक है। यह घटना 8 लेन के नए बने हाईवे पर हुई। इस मामले के गंभीर होने की संभावना है और तदनुसार कार्रवाई की जाएगी। फिलहाल मामले की जांच की जा रही है।
—डीआईजी रतलाम रेंज, मनोज कुमार सिंह
एफआईआर दर्ज
भानपुरा पुलिस ने मनोहर धाकड़ और एक अन्य व्यक्ति के खिलाफ भारतीय न्याय संहिता (बीएनएस) की धारा 296, 285 और 3(5) के तहत मामला दर्ज किया है। फिलहाल दोनों आरोपियों की तलाश की जा रही है।
ब्रेकिंग! गिल बने रोहित की जगह नए टेस्ट कप्तान, करुण नायर की वापसी
Comments
Add Comment