एमपी की 'लाडली बहनों' के चेहरे पर आएगी मुस्कान, खाते में आने वाली है किस्त जानें कब निकाल सकती हैं?
नई दिल्ली. वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने सीनियर सिटीजंस को बड़ी सौगात दी है। वित्त मंत्री ने बजट 2025-26 में वरिष्ठ नागरिकों के लिए ब्याज पर टीडीएस लिमिट (TDS Limit) को बढ़ाने का एलान किया है, सीनियर सिटीजंस के लिए टीडीएस लिमिट को मौजूदा 50000 रुपये से बढ़ाकर 1 लाख रुपए कर दिया गया है।
वित्त मंत्री ने कहा, मैं टीडीएस कटौती योग्य दरों और लिमिट की संख्या को कम करके स्रोत पर कर कटौती (टीडीएस) को युक्तिसंगत बनाने का प्रस्ताव करती हूं, इसके अलावा बेहतर स्पष्टता और एकरूपता के लिए टैक्स डिडक्शन के लिए लिमिट रकम (Threshold amounts) को बढ़ाया जाएगा। वित्त मंत्री ने कहा, वरिष्ठ नागरिकों के लिए ब्याज पर कर कटौती की सीमा को मौजूदा लेवल 50,000 रुपए से दोगुना करके 1,00,000 रुपए किया जा जाता है।
बड़ा ऐलान, मोबाइल—स्मार्ट टीवी होंगे सस्ते, लिथियम बैटरी की घटेंगी कीमतें
Comments
Add Comment