28.8 c Bhopal

इंडियन नेवी में 362 पद खाली, 10वीं क्लास लिए मौका

नई दिल्ली. इंडियन नेवी में कैरियर की राह देख रहे युवाओं के लिए खुशखबर है। इंडियन नेवी ने ट्रेड्समैन मेट के 362 पदों पर वैकेंसी निकली है। इच्छुक कैंडिडेट्स ऑफिशियल वेबसाइट joinindiannavy.gov.in पर जाकर 25 सितंबर तक ऑनलाइन अप्लाई कर सकते हैं।

इसके लिए कैंडिडेट्स को किसी मान्यता प्राप्त बोर्ड या संस्थान से 10वीं कक्षा पास होना जरूरी है। इसके साथ ही किसी मान्यता प्राप्त औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान (ITI) से संबंधित ट्रेड में प्रमाणपत्र होना चाहिए। वहीं उम्मीदवारों की उम्र 18 से 25 साल के बीच होना चाहिए।

कैंडिडेट्स की आयु की गणना 26 अगस्त 2023 के आधार पर की जाएगी। वहीं, आरक्षित वर्ग के उम्मीदवारों को सरकारी नियम अनुसार अधिकतम आयु सीमा में छूट दी जाएगी। इसके लि कैंडिडेट्स का सिलेक्शन रिटन टेस्ट, स्किल टेस्ट और डॉक्यूमेंट वैरिफिकेशन के आधार पर किया जाएगा।

सिलेक्ट होने पर कैंडिडेट्स को 18,000 से 56,900 रुपए तक वेतन मिलेगा।  

SSC ने कॉन्स्टेबल के 7547 पदों पर निकाली भर्ती

Comments

Add Comment

Most Popular