28.8 c Bhopal

SSC ने कॉन्स्टेबल के 7547 पदों पर निकाली भर्ती

नई दिल्ली. स्टाफ सिलेक्शन कमीशन (SSC) ने दिल्ली पुलिस में कॉन्स्टेबल के 7547 पदों पर भर्ती निकाली है। कर्मचारी चयन आयोग ने इस संबंध में ऑफिशियल नोटिफिकेशन जारी किया है। कॉन्स्टेबल एग्जीक्यूटिव मेल और फीमेल भर्ती परीक्षा के लिए इच्छुक और योग्य कैंडिडेट्स ऑफिशियल वेबसाइट ssc.nic.in पर जाकर 30 सितंबर तक ऑनलाइन अप्लाई कर सकते हैं। इसके लिए देश के किसी भी मान्यता प्राप्त बोर्ड से 12वीं क्लास पास होना जरूरी है।

सेवारत, रिटायर्ड या दिवंगत दिल्ली पुलिस कार्मिकों/दिल्ली पुलिस के मल्टी-टास्किंग स्टाफ और बैंड्समैन, बिगुलर्स के बेटे/बेटियों के लिए योग्यता में 11वीं कक्षा पास तक की छूट दी गई है। वहीं कैंडिडेट्स की उम्र 18 से 25 साल के बीच होनी चाहिए। ओबीसी वर्ग के उम्मीदवारों को अधिकतम आयु सीमा में 3 साल जबकि SC और ST वर्ग को 5 साल की छूट दी जाएगी। आवेदकों को फीस के तौर पर 100 रुपए का भुगतान करना होगा। इसके लिए कंप्यूटर बेस्ड एग्जाम, पीएसटी, मेडिकल एग्जाम के जरिए सलेक्शन किया जाएगा। 

ऐसे करें आनलाइन आवेदन

उम्मीदवार एसएससी की ऑफिशियल साइट ssc.nic.in पर जाकर होमपेज पर दिल्ली पुलिस परीक्षा-2023 में कॉन्स्टेबल (कार्यकारी) पुरुष और महिला की सूचना पर क्लिक करें। इसके बाद लॉग इन डिटेल्स दर्ज करके फॉर्म भरें। फीस का भुगतान करें। फॉर्म सबमिट कर दें। फॉर्म को डाउनलोड करें। इसका प्रिंट आउट निकाल कर रखें।

SBI में अप्रेंटिस के 6160 पदों पर वैकेंसी

Comments

Add Comment

Most Popular