एमपी की 'लाडली बहनों' के चेहरे पर आएगी मुस्कान, खाते में आने वाली है किस्त जानें कब निकाल सकती हैं?
नई दिल्ली: राष्ट्रभक्ति से जुड़ी फिल्में बनाने वाले मशहूर एक्टर सनी देओल की फिल्म गदर—2 बॉक्स आफिस पर धमाल मचा रही है। सनी की फिल्म गदर 2 ने कमाई के मामले में धमाल मचाते हुए रिकार्ड तोड़ कमाई की है।
दरअसल, बीते शुक्रवार को सिनेमाघरों में रिलीज हुई फिल्म रिलीज होते ही गदर—2 बॉक्स ऑफिस पर ताबड़तोड़ कमाई कर रही है। तारा सिंह के किरदार में सनी और अमीषा पटेल को सकीना के किरदार में खूब पसंद किया जा रहा है। गदर—2 साल 2001 में आई गदर का सीक्वल है। गदर ने बॉक्स ऑफिस पर 133 करोड़ रुप का कारोबार किया है, लेकिन गदर—2 ने तीन ही दिन में 133 करोड़ रुपए से ज्यादा की कमाई कर ली है।
डायबिटीज को जड़ से खत्म कर देंगे ये 5 फल
मालूम हो कि गदर—2 का कुल बजट 80 करोड़ से भी कम रहा है। ऐसे में सनी की यह फिल्म 3 दिन में 133.18 करोड़ रुपए कमाकर ब्लॉकबस्टर बन गई है। सनी देओल की फिल्म गदर—2 ने ओपनिंग डे पर ही 40 करोड़ का कलेक्शन कर चौंका दिया, दूसरे दिन यह आंकड़ा 43 करोड़ के आसपास रहा। तीसरे दिन यानी संडे को फिल्म ने कलेक्शन के मामले में 50 करोड़ का बड़ा आंकड़ा भी पार कर डाला।
सनी और अमीषा की फिल्म गदर 2 महज तीन दिनों में ही बॉक्स ऑफिस पर 133.18 करोड़ रुपए का आंकड़ा पार कर चुकी है। तीन दिन के बाद अब लोगों की नजरें सोमवार के कलेक्शन पर जा टिकी हैं। वीकडे होने की वजह से फिल्म की कमाई पर थोड़ा असर जरूर पड़ सकता है, लेकिन संभावना है कि इस दिन भी फिल्म ताबड़तोड़ कमाई करने वाली है। गदर 2 एक पीरियड एक्शन ड्रामा फिल्म है, जिसका निर्देशन और निर्माण अनिल शर्मा ने किया है।
44 अरब का आश्यिाना, खरबों का मालिक, केंद्रीय मंत्री का बेटा फल-सब्जी बिजनेस में
Comments
Add Comment