कब आएगी प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना की अगली किस्त? ऐसे चेक करें?
भोपाल. मध्यप्रदेश में आगामी विधानसभा चुनाव को लेकर बीजेपी के साथ ही कांग्रेस ने भी चुनावी जमावट शुरू कर दी है। अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी ने मध्य प्रदेश की 29 लोकसभा सीटों की जिम्मेदारी पर्यवेक्षकों को सौंपी है। मध्यप्रदेश में लोकसभा सीट पर पर्यवेक्षक नियुक्त किए गए हैं। पार्टी ने की नियुक्ति के साथ उन्हें आगामी चुनाव प्रोग्राम को धरातल पर उतारने की जिम्मेदारी सौंपी है।
दरअसल, मध्यप्रदेश में इसी साल नवंबर दिसंबर में विधानसभा चुनाव होने हैं। अब जबकि विधानसभा चुनाव के मद्देनजर आचार संहिता लागू होने को कुछ ही माह बचे हैं, तो ऐसे में पार्टी चुनावी रणनीति को धरातल पर उतारने और मध्यप्रदेश में बीजेपी को सत्ता से बाहर करने पूरी ताकत से जुटी हुई है।
पिछले दिनों प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष कमलनाथ ने किसानों के लिए 5 वादे किए थे। बिजली बिल माफी के साथ ही किसान कर्ज माफी तक की बात कही थी। वही कमलनाथ ने मध्य प्रदेश में महिलाओं को लेकर भी पांच गारंटी दी है। ऐसे में पार्टी को पूरी उम्मीद है कि वह एमपी में अपने वादे और गारंटी के दम पर 2018 की तरह फिर से बीजेपी को सत्ता से बाहर करने में सफल रहेगी।
Comments
Add Comment