कब आएगी प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना की अगली किस्त? ऐसे चेक करें?
भोपाल. ब्रह्माकुमारीज द्वारा राजयोग भवन में आयोजित मीडिया सम्मेलन में अवधेश प्रताप सिंह, प्रमुख सचिव मप्र विधानसभा ने उद्ग़ार व्यक्त किए कि वर्तमान वातावरण में स्वच्छ एवं स्वस्थ्य समाज के निर्माण में रचनात्मक पत्रकारिता के द्वारा मीडिया की महत्वपूर्ण भूमिका है, इसके लिए न केवल मीडिया प्रतिनिधियो बल्कि प्रत्येक व्यक्ति का आत्मिक सशक्तिकरण आवश्यक है। मीडिया के माध्यम से समाज शिक्षित होता है, मीडिया विधायिका, कार्यपालिका शासन के मध्य महत्वपूर्ण कड़ी है।
सिंह ने स्पष्ट किया कि आध्यात्मिकता का आशय है आत्मा का अध्ययन और आत्म चिंतन है, जिसका आज सर्वत्र अभाव है परिणाम स्वरूप आपाधापी के युग में व्यक्ति की आंतरिक चेतना कमजोर होने से तनाव व नकारात्मकता का प्रदूषित माहौल समाज को प्रभावित कर रहा है। इसे राजयोग मैडिटेशन या आध्यात्मिक सशक्तिकरण द्वारा ही सकारात्मक बनाया जा सकता है। अवधेश प्रताप द्वारा जीवन व कार्य ब्यौहार में राजयोग मैडिटेशन के प्रयोग से संतुलन कैसे रखा जाता है इसके जीवंत उदाहरण भी दिये, जो प्रेरणादायी होने से मीडिया प्रतिनिधियों द्वारा सराहना की गई। कार्यक्रम में आशीर्वचन राजयोगिनी अवधेश दीदी, क्षेत्रीय निर्देशिका द्वारा,मुख्य वक्ता बीके डॉ रीना, संयोजिका मीडिया प्रभाग के साथ वरिष्ठ प्रिंट तथा इलेक्ट्रॉनिक मीडिया प्रतिनिधि एवं लेखक व पत्रकार बड़ी संख्या में उपस्थित थे।
Comments
Add Comment