एमपी की 'लाडली बहनों' के चेहरे पर आएगी मुस्कान, खाते में आने वाली है किस्त जानें कब निकाल सकती हैं?
भोपाल. दिल्ली विधानसभा चुनाव में बीजेपी ने 27 साल बाद बड़ी जीत दर्ज की है। कभी 70 में से 67 और 62 सीट जीतने वाली आम आदमी पार्टी का जैसे उदय हुआ, वैसे ही पतन भी शुरू हो गया है। दिल्ली विधानसभा चुनाव में बड़ी जीत में बीजेपी संगठन की अहम भूमिका रही है। हाईटेक प्रचार अभियान के साथ बेहतर सामंजस्य से न सिर्फ आप को सत्ता से बेदखल करने में सफल रहे, बल्कि सबसे पुरानी पार्टी कांग्रेस को एक बार फिर 0 सीट की हैट्रिक बनाने पर मजबूर होना पड़ा।
दिल्ली में बीजेपी ने बड़ी ताकत झोंकी। तमाम संगठन के साथ दूसरे राज्यों के मुख्यमंत्रियों को भी यहां प्रचार का जिम्मा सौंपा। इनमें मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने भी दिल्ली में प्रचार की कमान संभाली। डॉ. यादव ने चुनाव के दौरान दिल्ली की करीब 12 सीटों पर प्रचार की कमान संभाली, इनमें 11 सीटों पर बीजेपी जीत हासिल करने में कामयाब रही।
इन सीटों पर संभाली प्रचार की कमान
मालवीय नगर, नफजगढ़, उत्तम नगर, विकासपुरी, नांगलोई, त्रिनगर, बादली, मुस्तफाबाद, रोहिणी, मादीपुर, हरीनगर सीट पर मुख्यमंत्री डॉ. यादव ने प्रचार की कमान संभाली। यहां बीजेपी को निर्णायक बढ़त के साथ सीट भी झोली में डलवाने में बड़ी भूमिका निभाई।
Comments
Add Comment