28.8 c Bhopal

बजरंग दल पर प्रतिबंध नहीं, इसमें अच्छे लोग भी: दिग्विजय

भोपाल. मध्यप्रदेश में जैसे—जैसे विधानसभा चुनाव का समय नजदीक आता जा रहा है, चुनावी सियासत भी गरमा रही है। कर्नाटक में बजरंग दल पर प्रतिबंध लगाने की बात घोषणा पत्र में शामिल करने वाली कांग्रेस मप्र में पार्टी की सरकार आने पर प्रतिबंध नहीं लगाएगी। यह कहना है कि पूर्व मुख्यमंत्री एवं कांग्रेस के राज्यसभा सांसद दिग्विजय सिंह का। पूर्व सीम ने कहा कि अगर मध्य प्रदेश में कांग्रेस विधानसभा चुनाव जीती तो हम बजरंग दल पर प्रतिबंध नहीं लगाएंगे। बजरंग दल में कुछ अच्छे लोग भी हो सकते हैं, लेकिन हम दंगों या हिंसा में शामिल किसी को भी नहीं छोड़ेंगे।

डायबिटीज को जड़ से खत्म कर देंगे ये 5 फल

दरअसल, इसके पहले हुए कर्नाटक विधानसभा चुनाव में कांग्रेस ने घोषणा पत्र में बजरंग दल को बैन करने की बात कही थी। इसको लेकर देशभर में बीजेपी और बजरंग दल के सदस्यों ने विरोध प्रदर्शन किया था। हालांकि, इस दौरान पीएम नरेंद्र मोदी ने भी कर्नाटक में सभा के दौरान कहा था कि यह वही कांग्रेस है, जिसने पहले श्रीराम को ताले में बंद किया.. अब बजरंग बली को बंद करने की बात कह रहे हैं। दिग्विजय सिंह ने बुधवार को राजधनी स्थित माता मंदिर चौराहे पर अवंती बाई लोधी की प्रतिमा के माल्यार्पण कार्यक्रम में मीडिया के सवालों का जवाब दे रहे थे। उन्होंने हिंदुत्व को लेकर कहा कि मैं प्रधानमंत्री, गृह मंत्री और मुख्यमंत्री से पूछना चाहता हूं कि उन्होंने भारतीय संविधान की शपथ ली है या हिंदू राष्ट्र की। 

कमलनाथ के बयान को गलत तरीके से पेश किया

हिंदू राष्ट्र के बयान पर कमलनाथ को घेरने की बीजेपी की कोशिशों पर दिग्विजय सिंह ने कहा कि कमलनाथ का बयान मीडिया ने गलत तरीके से बताया है। कमलनाथ ने कभी इस बारे में बात नहीं की, जो आप लोग और भाजपा कह रही है। मालूम हो कि छिंदवाड़ा में कथा के दौरान धीरेंद्र शास्त्री के भारत को हिंदू राष्ट्र बनाने के ऐलान की खबर पर कमलनाथ ने कहा था- धीरेंद्र शास्त्री ने हिंदू राष्ट्र की बात नहीं की। उन्होंने सर्वधर्म की बात कही है। हिंदू राष्ट्र बनाने की बात क्या है, यहां 82% हिंदू ही तो हैं। यह हिंदू राष्ट्र है, कहने की क्या आवश्यकता है? यह तो आंकड़े बताते हैं।

बीजेपी सरकार पर बोला हमला, कहा—यहां भ्रष्टाचार चरम पर

पूर्व सीएम ने कहा कि मप्र में 20 साल से बीजेपी का कुशासन, हर जगह भ्रष्टाचार हुआ है। नौकरी में, ठेके में, यहां तक कि धार्मिक कार्यों में भी भ्रष्टाचार किया गया। उन्होंने कहा कि राम मंदिर के लिए हजारों करोड़ रुपए इकट्ठा किए, लेकिन आज तक हिसाब नहीं दिया। मंदिर निर्माण के लिए 2 करोड़ की जमीन 20 करोड़ रुपए में खरीदी गई। बीजेपी केवल हिंदू की बात करती है, लेकिन इनका हिंदू धर्म से कोई लेना-देना नहीं है।मणिपुर में दो जाति के लोगों को लड़ाकर बीजेपी राजनीति कर रही है। फूट डालो और राज करो, यह अंग्रेजों से बीजेपी ने सीखा है। ये वे लोग हैं, जिन्होंने अंग्रेजी हुकूमत का साथ दिया। यह लड़ाई अमीरी और गरीबी की है। यह लड़ाई ईमानदारी और भ्रष्टाचार के बीच है। जब देश में हिंदुओं का बहुमत है तो भाजपा यह क्यों कहती है कि हिंदू धर्म खतरे में है।

सीएम का पलटवार— बोले कुछ भी कहते हैं कांग्रेसी

हाल ही में हिंदू राष्ट्र को लेकर दिग्विजय और कमलनाथ के बयान पर सीएम शिवराज सिंह चौहान ने पटलवार किया है। सीएम ने कहा, चाहे दिग्विजय हों या कमलनाथ, इनको न हिंदुत्व से लेना-देना है और न ही देश से। इनको समाज से भी कोई लेना-देना नहीं है। ये वोटों की फसल काटने के लिए जब जो ठीक समझते हैं, वह कहते हैं।

ये चुनावी कथा नहीं, भारत हिंदू राष्ट्र : कमलनाथ

Comments

Add Comment

Most Popular