28.8 c Bhopal

Breaking News :

  • Thu, 15 May 25

MP की दो सीटों पर 13 को वोटिंग

भोपाल. महाराष्ट्र और झारखंड में विधानसभा चुनाव के साथ मध्यप्रदेश की दो सीटों पर उपचुनाव की तारीखों का भी ऐलान कर दिया गया है। चुनाव आयोग ने कहा कि मप्र की बुधनी और विजयपुर विधानसभा सीट पर उपचुनाव के लिए 13 नवंबर को मतदान होगा। मतगणना 23 नवंबर को एक साथ घोषित होंगे। दोनों सीटों के लिए नामांकन 18 से 25 अक्टूबर तक किए जा सकेंगे। स्क्रूटनी 28 अक्टूबर को होगी। वहीं, 30 अक्टूबर तक नाम वापस लिए जा सकेंगे।

दरअसल, विजयपुर सीट से वन मंत्री रामनिवास रावत बीजेपी उम्मीदवार के तौर पर तय माने जा रहे हैं। वहीं बुधनी के लिए प्रदेश चुनाव समिति ने अभी नाम तय नहीं किया है। एक से अधिक दावेदार होने के कारण प्रदेश चुनाव समिति ने पांच नामों का पैनल दिल्ली भेजा है। पैनल में केंद्रीय मंत्री शिवराज सिंह चौहान के बेटे कार्तिकेय सिंह चौहान का नाम भी है।

Comments

Add Comment

Most Popular