28.8 c Bhopal

टी20 में सूर्यकुमार ने रचा इतिहास, दूसरे खिलाड़ी बने

नई दिल्ली. भारतीय क्रिकेट टीम के सलामी बल्लेबाज़ सूर्यकुमार यादव ने नया रिकार्ड कायम किया है। वेस्टइंडीज़ के खिलाफ खेली गई पांच मैचों की टी20 सीरीज़ में बेहतर फॉर्म में दिखे। सूर्यकुमार ने सीरीज़ के निर्णायक मुकाबले में 61 रन बनाए। हालांकि, वह भारत को जीत नहीं दिला सके, लेकिन सूर्या ने इस साल एक बार फिर टी20 में 1000 रनों का आंकड़ा पार करते हुए पिछले साल की तरह फिर ये कारनामा कर दिखाया। 

वर्ल्डकप खेलने भारत आएगी पाकिस्तान टीम

सूर्या टी20 में दो सालों में लगातार 1000 रन वाले दूसरे भारतीय खिलाड़ी बन गए। केएल राहुल ने 2019, 2020 में लगातार टी20 में 1000 से ज़्यादा रन बनाए।  

वेस्टइंडीज़ दौरे पर टी20 में दिखी अच्छी फॉर्म 

सूर्यकुमार यादव ने 5 मैचों की 4 पारियों में 41.50 की औसत और 146.90 के स्ट्राइक रेट से 166 रन बनाए। वह दो अर्धशतक भी बनाए। उन्होंने सीरीज़ में 16 चौके और 8 छक्के जड़े। हालांकि, इससे पहले खेली गई वनडे सीरीज़ में सूर्या फ्लॉप रहे।

टी20 इंटरनेशनल और टी20 करियर 

सूर्य कुमार ने मार्च 2021 में इंग्लैंड के खिलाफ टी20 इंटरनेशनल डेब्यू किया था। अब तक वे 53 टी20 इंटरनेशनल मैच खेल चुके हैं, इन मैचों की 50 पारियों में वे 46.02 की औसत और 172.70 के स्ट्राइक रेट से 1841 रन बना चुके हैं, इस दौरान उनके बल्ले से 3 शतक और 15 अर्धशतक निकले हैं, जिसमें उनका हाई स्कोर 117 रनों का है। वहीं उनके टी20 करियर की बात करें तो सूर्या 263 टी20 मैचों की 240 पारियों में 35.28 की औसत और 151.56 के स्ट्राइक रेट से 6669 रन बना चुके हैं, जिसमें उन्होंने 4 शतक और 44 अर्धशतक जड़े हैं।

Tendulkar के नाम टेस्ट का सबसे शानदार रिकॉर्ड, ऐसा करने वाले दुनिया के पहले बल्लेबाज

Comments

Add Comment

Most Popular