28.8 c Bhopal

भारतीय सेना ने पाक के दो फाइटर जेट JF-17 मार गिराए, कई मिसाइलें की नष्ट

नई दिल्ली. पाकिस्तान ने गुरुवार की रात जम्मू और पठानकोट पर सुसाइड ड्रोन्स से हमला किया। पाकिस्तानी ड्रोन्स ने जम्मू एयरपोर्ट और पठानकोट एयरफोर्स स्टेशन को निशाना बनाया, जिसे भारतीय एयर डिफेंस सिस्टम ने नाकाम कर दिया। पाकिस्तान की तरफ से आरएसपुरा सेक्टर में भारी शेलिंग हो रही है। नियंत्रण रेखा (LoC) के पास कुपवाड़ा और बारामूला में पाकिस्तानी की ओर से भारी फायरिंग हो रही है, जिसका भारतीय सेना जवाब दे रही है। सतवारी, सांबा, आरएस पुरा सेक्टर और अरनिया में 8 मिसाइलें दागीं। इन्हें भी भारतीय S-400 एयर डिफेंस सिस्टम ने नाकाम कर दिया। भारत ने पाकिस्तान के हमले के पहले जम्मू—कश्मीर सहित बॉर्डर से सटे राज्यों में ब्लैक आउट किया है। 

आतंकियों के ठिकानों पर भारत की कार्रवाई के बाद बौखलाए पाकिस्तान ने भारत के सैन्य और हवाई अड्डों पर हमले किए, जिसे भारतीय सेना ने सबसे आधुनिक एस—400 सहित अन्य एयर डिफेंस सिस्टम के जरिए हवा में ही नष्ट करते हुए पाकिस्तान के नापाक मंसूबों को नाकाम कर दिया। इधर, भारतीय सेना के जवाब कार्रवाई में पाकिस्तान पर तगड़ा हमला बोला है। इसमें पाकिस्तान के तीन फाइटर प्लेन जेएफ—17 सहित कई ड्रोन को मार गिरया है। भारत ने पाकिस्तान के लाहौर में भी बड़ा हमला किया है, जिसके बाद पाकिस्तान में हड़कंप मच गया है। 

पाकिस्तान ने कबूला
इसी बीच पाकिस्तान ने कबूला है कि उसके दो JF-17 मार गिराया गया। पाकिस्तान के मिसाइल और ड्रोन को मार गिराने में L-70 एयर डिफेंस सिस्टम का उपयोग किया जा रहा है। इसके पहले बुधवार रात पाकिस्तान ने जम्मू—कश्मीर, राजस्थान, पंजाब सहित कई राज्यों पर मिसाइलों और ड्रोन से हमला किया। भारतीय एयर डिफेंस सिस्टम लगाताार पाक मिसाइलों और ड्रोन को सफलतापूर्वक मार गिराने में कामयाब हो रही है।

इन इलाकों में पूरी तरह ब्लैक आउट
जम्मू-कश्मीर: जम्मू, उधमपुर, किश्तवाड़, अखनूर, सांबा, श्रीनगर और अनंतनाग।
राजस्थान: बाड़मेर, बीकानेर और श्रीगंगानगर
पंजाब: चड़ीगढ़ जालंधर, अमृतसर, होशियारपुर, गुरदासपुर और पठानकोट
गुजरात: भुज, कच्छ

एक दिन पहले 15 से ज्यादा सैन्य ठिकानों पर हमले की कोशिश

ऑपरेशन सिंदूर के अगले दिन यानी बुधवार-गुरुवार की रात पाकिस्तान ने भारत के 15 से ज्यादा सैन्य ठिकानों पर हमले की कोशिश की थी। भारत ने रूस से मिले S400 डिफेंस सिस्टम के जरिए इस हमले को नाकाम कर दिया। जवाबी कार्रवाई में भारत ने गुरुवार सुबह पाकिस्तान का एयर डिफेंस सिस्टम तबाह कर दिया। इसके लिए इजराइल से मिले हार्पी ड्रोन का इस्तेमाल किया गया।

रक्षा मंत्रालय ने गुरुवार दोपहर 2.30 बजे बताया कि पाकिस्तान ने उत्तर और पश्चिम भारत के शहरों को भी निशाना बनाया। इस दौरान अवंतिपोरा, श्रीनगर, जम्मू, पठानकोट, अमृतसर, कपूरथला, जालंधर, लुधियाना, आदमपुर, बठिंडा, चंडीगढ़, नाल, फलोदी, उत्तरलाई और भुज में ड्रोन्स और मिसाइलें दागी गई थीं। इन्हें भी नाकाम कर दिया गया।

पठानकोट एयरबेस पर ड्रोन अटैक किया, भारत ने आसमान में ही मार गिराए
पंजाब के पठानकोट में गुरुवार रात 8 बजे एयरबेस पर हमला किया गया है। सूत्रों के मुताबिक पाकिस्तान की तरफ से ड्रोन के साथ ब्लास्टिक मिसाइलें छोड़ी गईं। भारत के एयर डिफेंस सिस्टम ने आसमान में ही इन्हें तबाह कर दिया। हमले के बाद पठानकोट, अमृतसर, जालंधर, गुरदासपुर और होशियारपुर में सुबह 4 बजे तक ब्लैकआउट के आदेश जारी कर दिए गए हैं।  

पठानकोट एयरफोर्स स्टेशन पर भी ड्रोन से अटैक
पठानकोट एयरफोर्स स्टेशन पर भी ड्रोन अटैक किया गया है। भारतीय डिफेंस सिस्टम ने इंटरसेप्ट कर सभी ड्रोन को मार गिराया है।

पीएम मोदी और NSA अजित डोभाल कर रहे मीटिंग 
पाकिस्तान ने जम्मू-कश्मीर में मिसाइल हमले के बाद भारत सरकार ने जवाबी कार्रवाई तेज कर दी है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार अजित डोभाल के साथ स्थिति पर चर्चा की। वहीं रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने भी तीनों सेनाध्यक्षों ओर सीडीएस के साथ हाई लेवल मीटिंग कर जवाब हमले की रणनीति पर चर्चा की। सरकार ने सेना को हर हाल में जवाबी कार्रवाई को कहा है।  

Comments

Add Comment

Most Popular