28.8 c Bhopal

किसानों को बड़ी सौगात, PM सम्मान निधि बढ़ोतरी की तैयारी

नई दिल्ली. अगले साल 2024 में होने वाले लोकसभा यानी आम चुनाव से पहले केंद्र की नरेंद्र मोदी सरकार देशभर के किसानों को बड़ी सौगात देने की तैयारी में है। मोदी सरकार पीएम किसान सम्मान निधि की राशि में बड़ी बढ़ोतरी कर सकती है। 

सूत्रों की मानें तो केंद्र सरकार किसान सम्मान निधि योजना के तहत मिलने वाली 6000 रुपए सालानी की ​राशि में बढ़ोतरी कर सकती है। पीएम किसान सम्मान निधि के तहत अभी किसान परिवारों को तीन किस्तों में 6000 रुपए दिए जाते हैं। इस राशि को बढ़ाने की मांग लंबे समय की जा हो रही है। ऐसे में सरकार इस राशि में 50 फीसदी की बढ़ोतरी कर सकती है। यानी 2000 रुपए से किस्त की राशि को बढ़ाकर 3000 रुपए किया जा सकता है। अभी किसानों को साल में तीन बार 2000 रुपए की राशि डीबीटी के जरिए बैंक खाते में भेजी जाती है। 

सूत्रों की मानें तो पीएम किसान सम्मान निधि की राशि में वृद्धि का प्रस्ताव प्रधानमंत्री कार्यालय के समक्ष रखा जा चुका है। सरकार प्रस्ताव को स्वीकार करती है तो उस पर सालाना आधार पर 20 से 30 हजार करोड़ रुपए का भार बढ़ेगा। हालांकि, अभी तय नहीं हुआ है कि बढ़ी राशि कब से किसानों के खाते में जमा की जाएगी। बताया जाता है कि चार राज्यों में इस साल होने वाले चुनाव से पहले इस पर फैसला हो सकता है। मप्र, छग, राजस्थान और तेलंगाना में इस साल आखिर तक विधानसभा चुनाव होंगे। 

किसानों की मांग है कि फसलों के एमएसपी लागू होने के बाद कुछ ही राज्यों के किसानों को इसका फायदा मिलता है। ऐसे में सरकार एमएसपी यानी न्यूनतम समर्थन मूल्य पर अधिक आनाज खरीदने की तैयारी कर रही है। इससे किसानों की आय बढ़ाने में मदद मिलेगी। 

सूत्रों की मानें तो बढ़ती महंगाई के बीच केंद्र सरकार आम लोगों को पेट्रोल-डीजल और एलपीजी सिलेंडर की कीमत पर भी राहत दे सकती है। पिछले तीन साल में एलपीजी सिलेंडर की कीमत करीब दोगुनी हो चुकी है। पेट्रोल और डीजल की दरें करीब 100 रुपए प्रति लीटर से अधिक हैं। इससे लोगों का बजट भी बिगड़ रहा है। वहीं विपक्ष भी सरकार को घेर रहा है। महंगाई को भी कम करने को लेकर सरकार गंभीर है। 

कमर दर्द हमेशा के लिए दूर कर देंगे ये फूड्स

Comments

Add Comment

Most Popular