
नई दिल्ली। देश में पेट्रोल और डीज़ल की कीमतें कम हो सकती हैं। पेट्रोलियम और प्राकृतिक गैस मंत्री हरदीप सिंह पुरी ने कहा कि अगर कच्चे तेल की कीमत लंबे समय तक 65 डॉलर प्रति बैरल पर बनी रहती है, तो अगले 2-3 महीनों में पेट्रोल और डीज़ल की कीमतों में कमी की उम्मीद की जा सकती है।
Thank you for reading this post, don't forget to subscribe!केंद्रीय मंत्री पुरी ने दिल्ली में आयोजित ‘एनर्जी डायलॉग 2025’ में यह बात कही। हालांकि, उन्होंने यह भी कहा कि यह स्थिर स्थिति पर निर्भर करता है। अगर ईरान-इज़राइल तनाव जैसी कोई बड़ी भू-राजनीतिक घटना घटती है, तो स्थिति बदल सकती है।
दरअसल, हाल ही में तेल की कीमतें 65 डॉलर प्रति बैरल तक गिर गई हैं, जिससे तेल विपणन कंपनियों का मुनाफा बढ़ रहा है। ऐसे में सरकार जनता को राहत देने के लिए पेट्रोल और डीज़ल की कीमतों में कमी कर सकती है।
क्रेडिट: मदीवार अजीत कुमार
पेट्रोल पर कंपनियों को 15 रुपए प्रति लीटर तक का फायदा
रेटिंग एजेंसियों के अनुसार, वर्तमान में तेल कंपनियां पेट्रोल पर 12-15 रुपए प्रति लीटर और डीजल पर 6.12 रुपए प्रति लीटर का मुनाफा कमा रही हैं। इसके बावजूद तेल कंपनियों ने पिछले एक साल में पेट्रोल और डीजल की कीमतों में कोई कमी नहीं की है।
कई महीनों से ऐसी संभावना जताई जा रही थी कि तेल कंपनियां कीमतें कम करेंगी। हालांकि, सरकार ने अप्रैल में उत्पाद शुल्क में 2 रुपए प्रति लीटर की बढ़ोतरी कर दी। इसी बहाने कंपनियां कीमतें कम करने से बच रही थीं। लंबे समय से तेल कंपनियां घाटे का हवाला देकर कीमतों में कटौती से बचती रही हैं।
केंद्र पेट्रोल पर लगभग 22 रुपए प्रति लीटर टैक्स ले रहा है। केंद्र सरकार पेट्रोल पर 21.90 रुपए प्रति लीटर टैक्स लेती है। दिल्ली सरकार 15.40 रुपए प्रति लीटर वैट लेती है। कुल टैक्स 37.30 रुपए प्रति लीटर है। केंद्र सरकार डीजल पर 17.80 रुपए प्रति लीटर लेती है। दिल्ली सरकार वैट के रूप में 12.83 रुपए प्रति लीटर ले रही है।
दोनों को मिलाकर कुल कर 30.63 रुपए प्रति लीटर है। देश में प्रति व्यक्ति पेट्रोल की औसत मासिक खपत 2.80 लीटर और डीजल की 6.32 लीटर प्रति माह है। इसका मतलब है कि वे हर महीने पेट्रोल पर 104.44 रुपए और डीजल पर 193.58 रुपए कर चुकाते हैं। दोनों को मिलाकर यह राशि 298 रुपए प्रति माह होती है।
देश में सबसे महंगा पेट्रोल आंध्र प्रदेश में
वर्तमान में देश में सबसे महंगा पेट्रोल आंध्र प्रदेश में है। यहां एक लीटर पेट्रोल की कीमत 108.46 रुपए प्रति लीटर है। इसके बाद केरल में यह 107 रुपए प्रति लीटर, मध्य प्रदेश में 106 रुपए प्रति लीटर और बिहार में 105 रुपए प्रति लीटर है। वहीं, आंध्र प्रदेश में डीजल की कीमत 96 रुपए प्रति लीटर है। पेट्रोल की कीमतों को 2010 में वैश्विक बाजार से जोड़कर नियंत्रणमुक्त कर दिया गया था और डीजल की कीमतों को 2014 में नियंत्रणमुक्त कर दिया गया था।
देश में पेट्रोल की वार्षिक खपत 47.5 अरब लीटर है। देश में पेट्रोल की वार्षिक खपत 47.5 अरब लीटर है, यानी प्रति व्यक्ति वार्षिक खपत 33.7 लीटर है। डीजल की वार्षिक खपत 107 अरब लीटर है, यानी प्रति व्यक्ति प्रति वर्ष 75.88 लीटर। यानी पेट्रोल और डीजल की प्रति व्यक्ति वार्षिक खपत 109.6 लीटर या प्रति माह 9.13 लीटर है। यह खपत सालाना 10.6% की दर से बढ़ रही है।