
उज्जैन। उज्जैन की चारवी मेहता ने 24वीं विश्व व्यक्तिगत शतरंज चैंपियनशिप-2025 के लिए भारतीय खेल प्राधिकरण, भारत सरकार और शतरंज महासंघ द्वारा घोषित 8 सदस्यीय टीम में जगह बना ली है।
Thank you for reading this post, don't forget to subscribe!इस चैंपियनशिप में भारत की ओर से ए वर्ग में चार महिला और चार पुरुष खिलाड़ी भाग लेंगे। वहीं, बी वर्ग में 8 महिला और 8 पुरुष खिलाड़ी भाग लेंगे। यह चैंपियनशिप 21 जुलाई से शुरू होकर 30 जुलाई तक गोवा के डोना-पाला स्थित अंतर्राष्ट्रीय केंद्र में आयोजित होगी।
महिला टीम ए वर्ग में मध्य प्रदेश की चारवी मेहता के साथ शेरोन राचेल अभय, तमिलनाडु की कनिश्री पी और तेलंगाना की खदीजा फातिमा का चयन हुआ है।
उज्जयिनी शतरंज संघ के अध्यक्ष संदीप कुलश्रेष्ठ और सचिव महावीर जैन ने बताया कि केंद्रीय विद्यालय में कक्षा 10वीं में अध्ययनरत चारवी प्रदेश की पहली खिलाड़ी हैं जिन्होंने एशियाई पैरा खेलों में भारत का प्रतिनिधित्व कर शहर और प्रदेश का नाम रोशन किया है।
यह चैंपियनशिप विश्व शतरंज महासंघ के नियमों के अनुसार स्विस पद्धति से आयोजित की जाएगी। चारवी अंतर्राष्ट्रीय मल्लखंब अंपायर और विक्रम एवं विश्वामित्र पुरस्कार विजेता डॉ. आशीष मेहता और इंजीनियर तारू श्री मेहता की पुत्री हैं।
उनकी हालिया उपलब्धियों में चीन में हुए एशियाई पैरा खेलों में शतरंज के दोनों प्रारूपों में चौथा स्थान प्राप्त करना शामिल है। उन्हें लगातार तीन राष्ट्रीय पैरा शतरंज चैंपियनशिप में महिला वर्ग में राष्ट्रीय चैंपियन होने का गौरव भी प्राप्त हुआ है। उनका चयन उज्जैन और पूरे मध्य प्रदेश के लिए गौरव का क्षण है।