नई दिल्ली। महाराष्ट्र के पूर्व मुख्यमंत्री और कांग्रेस नेता पृथ्वीराज चव्हाण के एक अजीब बयान से राजनीतिक विवाद खड़ा हो गया है। चव्हाण ने सवाल उठाया कि क्या वेनेजुएला में जो हुआ, वह भारत में भी हो सकता है। उनके बयान से सोशल मीडिया पर हंगामा मच गया है।
Thank you for reading this post, don't forget to subscribe!वेनेजुएला में मिलिट्री एक्शन का जिक्र करते हुए चव्हाण ने कहा, “क्या भारत में भी वेनेजुएला जैसी कोई घटना होगी? क्या मिस्टर ट्रंप हमारे प्रधानमंत्री को किडनैप कर लेंगे?” सोशल मीडिया यूजर्स ने उनके बयान को बेतुका बताया।
कई यूजर्स ने चव्हाण की टिप्पणियों को बेवकूफी भरा, अनपढ़ और मूर्खतापूर्ण बताया। कुछ यूज़र्स ने कहा, भारत जैसे परमाणु शक्ति वाले देश के लिए ऐसा बयान काफी बेतुका है। जम्मू-कश्मीर पुलिस के एक आला अधिकारी एसपी वैद ने इसे देश के लिए शर्मनाक बयान बताया।
इससे पहले कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे ने अमेरिका द्वारा भारत पर लगाए गए टैरिफ को लेकर PM मोदी पर हमला किया था। खरगे की बात को आगे बढ़ाते हुए पृथ्वीराज चव्हाण एक कदम और आगे बढ़ गए। उन्होंने कहा, “50 प्रतिशत टैरिफ के साथ व्यापार बिल्कुल नामुमकिन है। टैरिफ का इस्तेमाल व्यापार रोकने के लिए हथियार के तौर पर किया गया है।”
उन्होंने कहा, “हमें दूसरे बाजारों की तलाश करनी होगी, और उस दिशा में पहले से ही कोशिशें चल रही हैं। क्या होगा अगर ट्रंप भारत के साथ भी वही करें जो उन्होंने वेनेजुएला के साथ किया?” चव्हाण के बयान से सोशल मीडिया पर गुस्सा भड़क गया है। BJP ने भी इस बयान को लेकर उन पर हमला किया है।
