
भोपाल। मध्य प्रदेश की डॉ. मोहन यादव सरकार ने गुरुवार को राज्य में विकास कार्यों की निगरानी, मूल्यांकन और प्रभावी क्रियान्वयन के लिए 8 अतिरिक्त मुख्य सचिव सहित 10 अधिकारियों को संभागीय प्रभारी अधिकारी नियुक्त किया है। मुख्यमंत्री के निर्देशों के अनुपालन में यह निर्णय लिया गया है।
Thank you for reading this post, don't forget to subscribe!ये अधिकारी संभागों में विभागों के साथ संबंधित कार्यों के समन्वय में मदद करेंगे। साथ ही वे मुख्य सचिव को विषय से अवगत कराएंगे। आदेश के अनुसार, अतिरिक्त मुख्य सचिव राजेश राजोरा को उज्जैन, अशोक बरनवाल को ग्वालियर, मनु श्रीवास्तव को चंबल, संजय दुबे को जबलपुर, नीरज मंडलोई को नर्मदापुरम, संजय कुमार शुक्ला को भोपाल, अनुपम राजन को इंदौर और रश्मि अरुण शमी को रीवा संभाग की जिम्मेदारी दी गई है। इसके अलावा प्रमुख सचिव दीपाली रस्तोगी को सागर और शिवशेखर शुक्ला को शहडोल संभाग की कमान सौंपी गई है।
इन अधिकारियों को आवंटित संभाग का कम से कम दो महीने में एक बार दौरा करना होगा और वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग कर विकास कार्यों का आकलन करना होगा। उन्हें समय-समय पर मुख्यमंत्री द्वारा संबंधित संभाग की बैठक में भी उपस्थित रहना होगा। मनीष सिंह को मध्य प्रदेश ट्रांसपोर्ट एंड इंफ्रास्ट्रक्चर लिमिटेड कंपनी का प्रबंध निदेशक बनाया गया है। यह कंपनी अधिनियम के तहत नवगठित कंपनी है, जो मुख्यमंत्री सुगम परिवहन सेवा का क्रियान्वयन करेगी।
राज्य शासन ने 2009 बैच के सीनियर आईएएस अधिकारी एवं सचिव जेल तथा परिवहन विभाग एवं एमडी एमपीआरडीसी भोपाल तथा सीईओ इंटर स्टेट ट्रांसपोर्ट अथॉरिटी भोपाल को वर्तमान कर्तव्यों के साथ एमडी मप्र यात्री परिवहन एवं अधोसंरचना लिमिटेड का प्रभार सौंपा गया है। इस संबंध में सामान्य प्रशासन विभाग ने गुरुवार देर रात आदेश जारी किया है।