
भोपाल। मध्यप्रदेश के कुल 101 पुलिसकर्मियों को अपने कर्तव्यों का पालन करते हुए अनुकरणीय बहादुरी और उच्च स्तर का कौशल दिखाने के लिए 2019-2020 और 2021-2022 के लिए रुस्तमजी पुरस्कार मिलेगा। अधिकारियों ने शुक्रवार को बताया कि पुरस्कार तीन श्रेणियों में दिए जाएंगे, इनमें परम विशिष्ट, अति विशिष्ट और विशिष्ट।
Thank you for reading this post, don't forget to subscribe!इन्हें परम विशिष्ट पदक
परम विशिष्ट पदक पाने वाले सात पुलिस अधिकारियों में जोनल एसपी राजेश सहाय, नरसिंहपुर एएसपी राजेश तिवारी, सब इंस्पेक्टर ओमप्रकाश चोगड़े, परसवाड़ा एसडीओपी अप्रूव भलावी, उज्जैन एटीएस इंस्पेक्टर पंकज कर्मा, एटीएस इंस्पेक्टर मनीष जायसवाल और थाना प्रभारी विजय वास्कले शामिल हैं। उन्हें एक रिवॉल्वर और एक प्रमाण पत्र दिया जाएगा।
इन्हें अति विशिष्ट पदक
आठ अति विशिष्ट पदक विजेताओं को 12 बोर की बंदूक और प्रमाण पत्र दिया जाएगा। इनमें पूर्व निरीक्षक, विशेष शाखा, मनोज शर्मा, कांस्टेबल, बाल इकाई, सागर ज्योति तिवारी, एआईजी, साइबर सेल, वैभव श्रीवास्तव, एएसपी गोपाल खंडेलवाल, एसडीओपी भावना मरावी, बालाघाट थाना प्रभारी अवधेश सिंह भदौरिया, एटीएस कांस्टेबल सुनील मिश्रा और अनिल रावत शामिल हैं। विशिष्ट श्रेणी के तहत 86 पुलिस कर्मियों को 50,000 रुपए का नकद पुरस्कार और प्रमाण पत्र दिया जाएगा।
2013 में शुरू किए गए थे ये पुरस्कार
राज्य में ये पुरस्कार 2013 में शुरू किए गए थे। पुरस्कार विजेताओं का चयन डकैती उन्मूलन, नक्सल विरोधी आंदोलन, सांप्रदायिक तनाव को नियंत्रित रखने जैसे अनुकरणीय कार्यों के आधार पर किया गया था।