
—रामपुर बाघेलान विधायक विक्रम सिंह के सवाल के जवाब में मंत्री ने दिया जवाब
Thank you for reading this post, don't forget to subscribe!भोपाल। प्रदेश के सतना जिले में 214 राजस्व गांव नक्शा विहीन हैं। इनमें से 126 गांवों के नक्शों के डिजिटाइज्ड कर भू—लेख पोर्टल पर अपलोड की कार्रवाई की जा रही है। शेष 118 गांवों के नक्शे नहीं है, इनमें 90 गांवों के नक्शे डिजिटाइज्ड कर लिए गए हैंस, बाकी गांवों की ग्राउंड ट्रूथिंग की कार्रवाई की जा रही है। यह जानकारी राजस्व मंत्री करण सिंह वर्मा ने बीजेपी विधायक विक्रम सिंह के लिखित सवाल के जवाब में दी।
दरअसल, रामपुर बाघेलान विधायक विक्रम सिंह विक्की ने विधानसभा में सवाल उठाए हुए पूछा था कि सतना जिले के किन—किन गांवों का नक्शा नहीं है। साथ ही किन—किन गांवों के नक्शे बनाए जाने की कार्रवाई प्रचलन में है। इन गांवों के नक्शे कब तक तैयार हो जाएंगे। कृपया समय सीमा बताने की कृपा करें। विधायक ने राजस्व मंत्री से पूछा कि नक्शाविहीन गांवों में सीमांकन सहित राजस्व से जुड़े प्रकरणों को लेकर क्षेत्र के लोगों के सीमांकन और बंटवारे सहित अन्य प्रकरणों का निराकरण नहीं हो पा रहा है, इससे लोग परेशान हो रहे हैं।साथ ही परिवारों में विवाद जैसी स्थिति निर्मित हो रही है।
सदन में जवाब देते हुए राजस्व मंत्री करण सिंह वर्मा ने कहा कि जिले में नक्शा विहीन गांवों के डिजिटाइज नक्शे बनाए जाने की कार्रवाई की जा रही है। मंत्री ने कहा, समय सीमा बताना संभव नहीं है। इस पर विधायक विक्रम सिंह का समर्थन करते हुए नगरीय प्रशासन एवं विकास मंत्री कैलाश विजयवर्गीय ने कहा कि अध्यक्ष जी सतना का मैं प्रभारी मंत्री हूं, इसलिए विक्की भाई की समस्या से मैं अवगत हूं। मैं जल्दी से जल्दी इसको करवाने का प्रयास करूंगा।
जिले के इन गांवों का नहीं है नक्शा
सतना जिले के 214 गांव नक्शा विहीन हैं।
रामपुर बाघेलान तहसील में चोरमारी, झंड, गौहारी, सोनौरा।
कोटर तहसील में बिहरा, खोहर।
बिरसिंहपुर तहसील में पडुहार, बरौ, मझगवां, हरदी, अकौना मजरा मेहुती, कुचमैला, कुवरी, नकेहली, सेमरहन कला, अगरा, गड़री, विहरिया, मझिगवां, पचौहा, ऐलिहाई एवं कोटर तहसील के बिहरा, खोहर, उजरौंधा, गुलवा, चोरबरी, झाली, दिदोध, रनेही, पैकोरा एवं करसरा।
नागौद तहसील में आमा, कलावल जेरपाठा, खम्हरिया खुर्द, डुडहा, दुरेहा, दुर्गापुर, पांसी, बाबूपुर, मझियारी, मुगहर, रीहुल, रुनेही, रौड, शिवराजपुर, सिंहपुर, सितपुरा, उमरहाई, महेंद्रपुर, मड़ई, लोहादर, चितौधा, तिघरा, द्वारी कला, रैकरी, सुजावल, गडरी, हिनौती, डुडवा, सेमरी खुर्द एवं बांधा उर्फ नवस्ता।
उचेहरा तहसील में अकहा, करही कला, गुढ़ा, गुढ़वा, गढौत, जिगनहट, धनेह, पटिहट, पथरौंधा, पिथौरावाद, पोडी, बांधी मौहार, बिहटा, भटनवारा, भरहुत, मतरी पतौरा, महाराजपुर, लौहरौरा, श्यामनगर, सहिजना उबारी और सेमरी, कोल्हुआ, डढ़िया, करीझिर, पतौड़ा, बधांव, रार, सोहरिहा एवं उचेहरा।
मझगवां तहसील में तुर्रा, भरगवां, सेलौरा, तागी, शहपुरा, चकर, वरुवा सेदुरी, लेदरा, अठवरही, सेहा लक्ष्मणपुर, पटिहर, ललितपुर और पत्तलिया।
रघुराजगर तहसील में भरजुनाखुर्द, रामपुर चौरासी, लालपुर, सोहावल, भटगवां, शिवपुरवा, कूची, लमतरा, सतधार, सरिसताल, रमना और कैमा कोठार शामिल हैं।