
भोपाल। मध्यप्रदेश सरकार ने सोमवार को भारतीय प्रशासनिक सेवा के 5 सीनियर अधिकारियों के तबादले किए हैं। इनमें एक प्रमुख सचिव एक सचिव स्तर एवं तीन उपसचिव स्तर के अधिकारी है। सामान्य प्रशासन विभाग द्वारा जारी आदेश के मुताबिक, स्टडी लीव से लौटे मनीष सिंह (1997) को प्रमख सचिव तकनीकी शिक्षा के पद पर पदस्थ किया गया, उन्हें अतिरिक्त प्रभार के तौर पर खेल एवं युवक कल्याण विभाग के प्रमुख सचिव की जिम्मेदारी भी दी गई है।
Thank you for reading this post, don't forget to subscribe!स्टडी लीव से लौटी आईएएस जीवी रश्मि (2005) को महिला और बाल विकास विभाग का सचिव बनाया गया है। प्रबंध संचालक बीच और फार्म विकास निगम अनुराग सक्सेना(2016) को अपर प्रबंध संचालक राज्य कृषि विपणन बोर्ड की जिम्मेदारी सौंपी गई है,जबकि अपर आयुक्त इंदौर अभिलाष मिश्रा (2017)को उज्जैन नगर निगम का आयुक्त बनाया गया है।
सीएम सचिवालय के उपसचिव संदीप केरकेट्टा को प्रबंध संचालक बीच और फार्म विकास निगम का अतिरिक्त प्रभार दिया गया है। इन अधिकारी होंगे अतिरिक्त से मुक्त
इस फेरबदल से प्रमुख सचिव राजस्व विवेक पोरवाल तकनीकी शिक्षा और कौशल व रोजगार विभाग के अतिरिक्त प्रभार से मुक्त होंगे।
इस तरह जीवी रश्मि के प्रभार संभालने के बाद अपर मुख्य सचिव खाद्य और नागरिक आपूर्ति रश्मि अरुण शमी महिला और बाल विकास के दायित्व से मुक्त होगी।