
—पचमढ़ी में बोले—एक बार गलती हो जाए तो उसे दोहराना नहीं चाहिए
Thank you for reading this post, don't forget to subscribe!पचमढ़ी। केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने भाजपा प्रशिक्षण शिविर को संबोधित किया। केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने शनिवार को मप्र के सांसदों और विधायकों को गलत बयानबाजी न करने की सलाह दी। उन्होंने कहा- गलती एक बार हो जाती है, लेकिन उसे दोहराना नहीं चाहिए। शाह ने यह बातें पचमढ़ी में आयोजित भाजपा सांसदों और विधायकों के प्रशिक्षण शिविर में कहीं।
तीन दिवसीय इस कार्यक्रम में मध्य प्रदेश सरकार के सभी मंत्री-विधायक, लोकसभा-राज्यसभा सांसद हिस्सा ले रहे हैं। मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव पूरे तीन दिन कार्यक्रम में मौजूद रहे। कार्यक्रम में केंद्रीय कृषि मंत्री शिवराज सिंह चौहान भी मौजूद रहे। प्रशिक्षण शिविर को संबोधित करने के बाद शाह भोपाल के लिए रवाना हो गए हैं।
सांसद-विधायकों ने किया पौधारोपण
इससे पहले भाजपा प्रदेश अध्यक्ष वीडी शर्मा ने केंद्रीय मंत्री वीरेंद्र कुमार खटीक, एल मुरुगन, दुर्गादास उइके, सावित्री ठाकुर सहित मध्य प्रदेश सरकार के मंत्रियों ने भी पचमढ़ी के कैंट क्षेत्र में कब्रिस्तान के बगल में विधायकों-सांसदों के साथ एक पेड़ मां के नाम अभियान के तहत पौधारोपण किया। इस पार्क का नाम अटल वाटिका रखा गया है।