भोपाल। नए साल के पहले दिन, 1 जनवरी से भोपाल, रानी कमलापति और संत हिरदाराम नगर (बैरागढ़) से आने-जाने वाली 26 ट्रेनों का टाइम बदल जाएगा। रेलवे ने नया शेड्यूल जारी कर दिया है। भोपाल-इंदौर इंटरसिटी अब 10 मिनट देरी से चलेगी। जयपुर, जोधपुर, रीवा, अगरतला, ग्वालियर जाने वाली ट्रेनें हैं।
Thank you for reading this post, don't forget to subscribe!रेलवे ने नया टाइम टेबल भी जारी कर दिया है। हालांकि, भोपाल के तीनों स्टेशनों पर आने और जाने वाली ट्रेनों के टाइम में बदलाव 5 से 15 मिनट के बीच है। सीनियर डिविजनल कमर्शियल मैनेजर सौरभ कटारिया ने बताया कि 1 जनवरी से लागू होने वाले नए टाइम टेबल के अनुसार, अलग-अलग स्टेशनों पर ट्रेनों के आने और जाने के समय में मामूली बदलाव होंगे, और डिवीजन में ज़्यादातर ट्रेनों की औसत स्पीड बढ़ेगी, जिससे समय की बचत होगी।
कई ट्रेनों की स्पीड भी बढ़ाई गई है। वेस्ट सेंट्रल रेलवे और भोपाल डिवीजन की ज़्यादातर ट्रेनों की स्पीड भी बढ़ाई गई है। इस संबंध में संबंधित स्टेशनों और स्टाफ को निर्देश दिए गए हैं। यात्रियों को सलाह दी जाती है कि असुविधा से बचने के लिए यात्रा करने से पहले स्टेशन, अधिकृत वेबसाइट, रेल मदद 139, या ऑनलाइन पर 1 जनवरी से लागू होने वाला टाइम टेबल ज़रूर देख लें।
ट्रेनों का नया टाइम
ट्रेन नंबर 22145 भोपाल-रीवा एक्सप्रेस भोपाल रेलवे स्टेशन से रात 11:05 PM की जगह 11:00 PM पर रवाना होगी।
ट्रेन नंबर 19324 भोपाल-डॉ. अंबेडकर नगर एक्सप्रेस भोपाल स्टेशन से शाम 5:00 PM की जगह 5:10 PM पर रवाना होगी।
ट्रेन नंबर 14814 भोपाल-जोधपुर एक्सप्रेस भोपाल स्टेशन से शाम 4:55 PM की जगह 4:40 PM पर रवाना होगी।
ट्रेन नंबर 12185 रानी कमलापति-रीवा एक्सप्रेस रानी कमलापति रेलवे स्टेशन से रात 10:00 PM की जगह 9:55 PM पर रवाना होगी।
ट्रेन नंबर 12197 भोपाल-ग्वालियर एक्सप्रेस भोपाल स्टेशन से दोपहर 1:15 PM की जगह 1:10 PM पर रवाना होगी। ट्रेन नंबर 19712 भोपाल-जयपुर एक्सप्रेस भोपाल स्टेशन से शाम 4:35 PM के बजाय 4:30 PM पर रवाना होगी।
ट्रेन नंबर 22172 रानी कमलापति-पुणे एक्सप्रेस रानी कमलापति स्टेशन से शाम 3:50 PM के बजाय 3:40 PM पर रवाना होगी।
ट्रेन नंबर 01665 रानी कमलापति-अगरतला स्पेशल रानी कमलापति स्टेशन से शाम 3:40 PM के बजाय 3:20 PM पर रवाना होगी।
ट्रेनें इन समय पर पहुंचेंगी
ट्रेन नंबर 12185 रानी कमलापति-रीवा एक्सप्रेस रीवा स्टेशन पर सुबह 8:00 AM के बजाय 7:55 AM पर पहुंचेगी।
ट्रेन नंबर 11272 भोपाल-इटारसी एक्सप्रेस इटारसी स्टेशन पर दोपहर 12:30 PM के बजाय 1:15 PM पर पहुंचेगी।
ट्रेन नंबर 11602 कटनी-बीना बीना स्टेशन पर शाम 7:05 PM के बजाय 8:00 PM पर पहुंचेगी।
ट्रेन नंबर 18236 बिलासपुर-भोपाल एक्सप्रेस भोपाल स्टेशन पर शाम 5:18 PM के बजाय 5:00 PM पर पहुंचेगी।
ट्रेन नंबर 51884 ग्वालियर-बीना बीना स्टेशन पर शाम 4:25 PM के बजाय 4:20 PM पर पहुंचेगी।
ट्रेन नंबर 11603 कोटा-बीना बीना स्टेशन पर शाम 4:55 PM के बजाय 4:50 PM पर पहुंचेगी।
बीच के स्टेशनों पर ट्रेनों का संशोधित समय
ट्रेन नंबर 18234 बिलासपुर-इंदौर का इटारसी स्टेशन पर आगमन/प्रस्थान का समय 1:25 AM/1:40 AM के बजाय 1:35 AM/1:40 AM होगा।
ट्रेन नंबर 12185 रानी कमलापति-रीवा का बीना स्टेशन पर आगमन/प्रस्थान का समय 12:30 AM/12:35 AM के बजाय 12:25 AM/12:30 AM होगा। ट्रेन नंबर 14814 भोपाल-जोधपुर का रूठियाई स्टेशन पर आने/जाने का समय 11:15/11:20 PM की जगह 11:25/11:30 PM होगा।
ट्रेन नंबर 12577 दरभंगा-मैसूर का इटारसी स्टेशन पर आने/जाने का समय 12:35/12:45 PM की जगह 12:20/12:30 PM होगा।
ट्रेन नंबर 22351 सहरसा-सर एम. विश्वेश्वरैया टर्मिनल बेंगलुरु का इटारसी स्टेशन पर आने/जाने का समय 12:35/12:45 PM की जगह 12:20/12:30 PM होगा।
ट्रेन नंबर 22353 पटना-सर एम. विश्वेश्वरैया टर्मिनल बेंगलुरु का इटारसी स्टेशन पर आने/जाने का समय 12:35/12:45 PM की जगह 12:20/12:30 PM होगा।
ट्रेन नंबर 22642 हजरत निजामुद्दीन-कन्याकुमारी का इटारसी स्टेशन पर आने/जाने का समय 12:35/12:45 PM की जगह 12:20/12:30 PM होगा।
ट्रेन नंबर 11274 प्रयागराज छेओकी-इटारसी एक्सप्रेस इटारसी स्टेशन पर 11:30 AM की जगह 1:20 PM पर आएगी।
ट्रेन नंबर 11272 भोपाल-इटारसी एक्सप्रेस इटारसी स्टेशन पर 11:30 AM की जगह 1:50 PM पर आएगी।
ट्रेन नंबर 22351 सहरसा-सर एम. विश्वेश्वरैया टर्मिनल बेंगलुरु एक्सप्रेस इटारसी स्टेशन पर 12:35 PM की जगह 12:20 PM पर आएगी।
ट्रेन नंबर 22353 पटना-सर एम. विश्वेश्वरैया टर्मिनल बेंगलुरु एक्सप्रेस इटारसी स्टेशन पर 12:35 PM की जगह 12:20 PM पर आएगी।
संत हिरदाराम नगर स्टेशन पर ट्रेन शेड्यूल में बदलाव
ट्रेन नंबर 17606 भगत की कोठी-काचेगुडा के संत हिरदाराम नगर स्टेशन पर आने/जाने का समय 4:30 PM/4:35 PM की जगह 4:25 PM/4:30 PM होगा।
ट्रेन नंबर 18234 बिलासपुर-इंदौर के संत हिरदाराम नगर स्टेशन पर आने/जाने का समय 4:28 AM/4:30 AM की जगह 4:53 AM/4:55 AM होगा।
ट्रेन नंबर 19339 दाहोद-भोपाल के संत हिरदाराम नगर स्टेशन पर आने/जाने का समय 3:20 PM/3:22 PM की जगह 3:30 PM/3:32 PM होगा।
भोपाल में, 1 जनवरी से ट्रेन रिजर्वेशन चार्ट अब 10 घंटे पहले जारी किए जाएंगे। उदाहरण के लिए, सुबह 5 बजे से दोपहर 2 बजे के बीच चलने वाली ट्रेनों के लिए, रिजर्वेशन चार्ट पिछले दिन रात 8 बजे तक तैयार हो जाएगा। इस सिस्टम से यात्रियों को एक दिन पहले ही अपने रिजर्वेशन का स्टेटस पता चल जाएगा।
यह नया 10 घंटे पहले रिजर्वेशन चार्ट सिस्टम भोपाल डिवीजन में भी 1 जनवरी, 2026 से लागू किया जाएगा। सीनियर डिविजनल कमर्शियल मैनेजर कटारिया ने बताया कि दोपहर 2:01 बजे से रात 11:59 बजे और रात 12 बजे से सुबह 5 बजे के बीच चलने वाली ट्रेनों के लिए, पहला रिजर्वेशन चार्ट अब कम से कम 10 घंटे पहले तैयार किया जाएगा। इससे वेटिंग लिस्ट वाले यात्रियों को समय पर फैसला लेने में मदद मिलेगी।
चूंकि ट्रेनों का पहला रिजर्वेशन चार्ट अब उनके चलने के समय से 10 घंटे पहले तैयार किया जाएगा, इसलिए इमरजेंसी कोटा के लिए आवेदन एक दिन पहले स्वीकार किए जाएंगे। यह नया सिस्टम स्टेशन तक बेवजह के चक्कर कम करके यात्रियों को राहत भी देगा। इससे लंबी दूरी की यात्राओं से जुड़ी अनिश्चितता और मानसिक तनाव भी कम होगा।
