
मुंबई। बॉलीवुड एक्ट्रेस काजोल इस वक्त अपनी फिल्म ‘मां’ को लेकर सुर्खियों में हैं। बॉक्स ऑफिस पर उस मूवी ने कुछ खास तो नहीं किया, लेकिन एक्ट्रेस के इंटरव्यू चर्चा में हैं। उन्होंने हाल ही में अजय देवगन की फिल्म ‘सन ऑफ सरदार’ और वाईआरएफ की फिल्म ‘जब तक है जान’ के क्लैश के बारे में बात की। दोनों की बॉक्स ऑफिस पर साल 2012 में टक्कर हुई थी। इस दौरान हुए तनातनी में एक्ट्रेस फंस गई थीं। उन्होंने अब इसी झगड़े पर चुप्पी तोड़ी और बताया कि वह हेल्पलेस महसूस कर रही थीं।
Thank you for reading this post, don't forget to subscribe!काजोल ने एक इंटरव्यू में अपने पति अजय और यशराज फिल्म्स के बीच विवाद के बीच फंसने के बारे में बात की। यह 2012 की बात है, जब अजय की फिल्म ‘सन ऑफ सरदार’ और शाहरुख खान की फिल्म ‘जब तक है जान’ के बीच बॉक्स ऑफिस पर क्लेश हुआ था। एक्ट्रेस ने कहा, ‘झगड़े हमेशा मुश्किल होते हैं, खासकर जब वो कुछ समय तक सुलझ नहीं पाते।’ काजोल ने कहा, ‘उस प्वॉइंट पर जब आपके सामने ऐसी स्थिति हो, तो दोनों पार्टीज खुद के लिए खड़ी होती हैं। एक ऐसे व्यक्ति के रूप में जो दोनों साइड से कनेक्टेड था, खुद को हेल्पलेस महससू कर रही थी। आपको इंतजार करना होगा कि समय बीते जिससे मनमुटाव कम हो जाए। चीजें फिर से ठीक हो सकें।’एक्ट्रेस ने कहा कि बदलाव न तो अच्छा ह और न बुरा। वह एक ऐसी चीज है जो स्थिर है।
अजय देवगन ने कर दिया था केस
बता दें कि 2012 में दोनों फिल्मों के क्लैश को लेकर विवाद हुआ था। अजय देवगन ने वाईआरएफ के खिलाफ लीगल एक्शन लिया था और शिकायत दर्ज कराई थी। ‘जब तक है जान’ को अलॉट हुई स्क्रीन्स की संख्या को लेकर एक्टर नाखुश थे। दोनों एक ही दिन 13 नवंबर को थिएटर में उतारी गई थीं। ऐसे में काजोल का रिश्ता अजय देवगन और आदित्य चोपड़ा, दोनों से ही था। वह किसी भी तरफ से बोल नहीं सकती थीं।