
भोपाल। मध्यप्रदेश के नर्मदापुरम जिले के बनखेड़ी ब्लॉक के पड़रखा गांव स्थित अनंतश्री वेयरहाउस में घटिया मूंग मिलने के मामले में एफआईआर दर्ज की गई है। नैफेड अधिकारियों और स्थानीय प्रशासन द्वारा संयुक्त छापेमारी में सरकारी मूंग खरीद में बड़े पैमाने पर अनियमितताएं उजागर होने के बाद जिला कलेक्टर सोनिया मीणा के आदेश पर बुधवार को एफआईआर दर्ज की गई।
Thank you for reading this post, don't forget to subscribe!एसडीएम अनीशा श्रीवास्तव ने पुष्टि की कि अनंतश्री वेयरहाउस से संचालित मार्केटिंग सोसाइटी के बनखेड़ी केंद्र पर छापेमारी के दौरान सैकड़ों क्विंटल घटिया मूंग मिला। इसके बाद गोदाम को सील कर दिया गया। बाद में की गई जांच में एक ही शटर से जुड़ा एक अनधिकृत गोदाम मिला, जिसमें 283 बोरियाँ और चार ढेर अमानक मूंग भरे हुए थे।
बनखेड़ी थाना प्रभारी ने बताया कि वरिष्ठ कृषि विस्तार अधिकारी ब्रजपाल शाह उइके की लिखित शिकायत के आधार पर मामला दर्ज कर लिया गया है। एफआईआर में गोदाम मालिक संजय राय, मार्केटिंग सोसाइटी मैनेजर प्रदीप कुशवाहा और सर्वेयर कैलाश बागड़ी के नाम दर्ज हैं। उन पर भारतीय न्याय संहिता (बीएनएस) की संबंधित धाराओं के तहत आरोप लगाए गए हैं।
शिकायत के अनुसार, न्यूनतम समर्थन मूल्य (एमएसपी) योजना के तहत सरकारी खरीद के स्टॉक में घटिया मूंग मिलाकर बेचा जा रहा था। नैफेड के अधिकारियों ने बिना मैप वाली सुविधा में इस तरह के स्टॉक की मौजूदगी पर नाराजगी जताई, खासकर तब जब खरीद मैपिंग कई सरकारी विभागों के दौरे के साथ की जाती है। जांच दल में कृषि, राजस्व और भंडारण विभागों के अधिकारी शामिल थे। घोटाले की आगे की जांच जारी है।