एमपी की 'लाडली बहनों' के चेहरे पर आएगी मुस्कान, खाते में आने वाली है किस्त जानें कब निकाल सकती हैं?
भोपाल. मध्यप्रदेश में आगामी विधानसभा चुनाव में पार्टी की जीत सुनिश्चित करने के लिए बीजेपी गुजरात पैटर्न पर काम रही है। 39 सीटों पर अपने उम्मीदवार घोषित कर चुकी बीजेपी अब पिछले चुनाव में हारी सीटों को लेकर रणनीति बनाने में जुटी है। जल्द ही एक और सूची जारी हो सकती है। सूत्रों की मानें तो इस सूची में 60 सीटों पर प्रत्याशी तय किए जाएंगे। हालांकि, यह सीटें ऐसी हैं, जिनमें पिछली बार पार्टी को हार का सामना करना पड़ा था।
दरअसल, विस चुनाव को लेकर रणनीति बनाने में जुटी बीजेपी जहां पांच जन आशीर्वाद यात्राओं के बहाने वोटर तक पहुंचने की तैयारी में है, वहीं हर हाल में चुनाव जीतने के लिए रणनीति को अंतिम रूप देने में जुटी है। बताया जाता है कि सत्तारूढ़ बीजेपी कई सांसदों को भी टिकट देने जा रही है। मप्र की 230 विधानसभा सीटों पर चुनावी सर्वेक्षण का काम पूरा हो चुका है। ऐसे में पार्टी उन सीटों पर ज्यादा जोर दे रही है, जिस पर उसका कब्जा है। ऐसी करीब 127 सीटें हैं, जिनमें पार्टी खास सर्वे करा रही है। सूत्रों की मानें तो पार्टी गुजरात का फार्मूला अपना सकती है।
डायबिटीज को जड़ से खत्म कर देंगे ये 5 फल
मप्र में बीजेपी करीब 60 विधायकों का टिकट काट सकती है। ये संख्या 50 फीसदी तक हो सकती है यानी 60 से अधिक विधायकों के टिकट काटे जा सकते हैं। गुजरात फार्मूले पर जुटी पार्टी की रणनीति पर अमल हुआ तो मप्र में पहली बार होगा, जब किसी पार्टी ने इतनी बड़ी संख्या में मौजूदा विधायकों के टिकट काटे हों। पिछले 18 साल से अधिक समय से सत्ता में काबिज बीजेपी मप्र में इतनी बड़ी संख्या में कभी भी मौजूदा विधायकों के टिकट नहीं बदला है। सूत्रों की मानें तो बीजेपी 40 फीसदी से ज्यादा युवा और नए चेहरों को चुनाव मैदान में उतारने की तैयारी में है।
हारी सीटों पर भाजपा की एक और सूची जल्द
सूत्रों की मानें तो बीजेपी उम्मीदवारों की दूसरी सूची जल्द जारी कर सकती है। हालांकि, अभी ऐसी 61 सीटें बची हुई हैं। दूसरी सूची को लेकर दो दौर की चर्चा के बाद ग्वालियर दक्षिण से पूर्व मंत्री नारायण सिंह कुशवाहा, बुरहानपुर से अर्चना चिटनीस, बैतूल से हेमंत खंडेलवाल, डबरा से इमरती देवी और दमोह से पूर्व मंत्री जयंत मलैया के बेटे सिद्धार्थ के नामों पर सहमति बन गई है। ग्वालियर पूर्व से देवेंद्र प्रताप तोमर (केंद्रीय मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर के बेटे) और समीक्षा गुप्ता के नामों पर चर्चा चल रही है। सहमति नहीं बनी तो तीसरा नाम भी आ सकता है। मुरैना से रघुराज कंसाना, करैरा से जसमंत जाटव छितरी व दिमनी से गिर्राज दंडोतिया के नामों पर सस्पेंस बना हुआ है।
सूत्रों की मानें तो ज्योतिरादित्य सिंधिया खेमा सहमत हुआ तो इनके नाम बदले भी जा सकते हैं। वहीं जबलपुर पश्चिम में अभिलाष पांडे व प्रभात साहू में से एक नाम हो सकता है। जबलपुर उत्तर में पूर्व मंत्री शरद जैन ने बेटे रोहित का टिकट मांगा है। यहां धीरज पटेरिया का नाम सामने आया है। बैतूल की घोड़ाडोंगरी सीट पर मंगल सिंह और गंगाबाई उइके (पूर्व विधायक स्व.सज्जन सिंह उइके की पत्नी) का नाम है। छिंदवाड़ा सीट पर जिलाध्यक्ष बंटी साहू का नाम है।
इन सीटों की होनी है घोषणा
- श्योपुर श्योपुर व विजयपुर
- मुरैना मुरैना व दिमनी
- भिंड लहार
- ग्वालियर ग्वालियर पूर्व, दक्षिण, भितरवार, डबरा (अजा)
- दतिया सेवढ़ा
- शिवपुरी करेरा (अजा)
- गुना राघोगढ़
- सागर देवरी
- छतरपुर राजनगर
- दमोह दमोह
- सतना सतना, मैहर, रैगांव (अजा)
- सीधी सिंहावल
- अनूपपुर कोतमा
- जबलपुर जबलपुर उत्तर व पश्चिम
- डिंडोरी डिंडोरी (अजजा)
- मंडला निवास (अजजा)
- सिवनी लखनादौन (अजजा)
- नरसिंहपुर तेंदूखेड़ा व गाडरवारा
- बालाघाट कटंगी
- छिंदवाड़ा जुन्नारदेव (अजजा), अमरवाड़ा (अजजा), चौरई, छिंदवाड़ा व परासिया (अजा)
- बैतूल बैतूल व घोड़ाडोंगरी (अजजा)
- रायसेन उदयपुरा
- विदिशा विदिशा
- भोपाल दक्षिण-पश्चिम
- राजगढ़ ब्यावरा, खिलचीपुर व राजगढ़
- आगर आगर (अजा)
- शाजापुर शाजापुर व कालापीपल
- बुरहानपुर बुरहानपुर
- खरगौन भीकनगांव (अजजा), खरगौन व भगवानपुरा (अजजा)
- बड़वानी सेंधवा (अजजा), राजपुर (अजजा) व पानसेमल (अजजा)
- झाबुआ थांदला (अजजा)
- धार सरदारपुर (अजजा), गंधवानी व मनावर (अजजा)
- इंदौर देपालपुर व इंदौर-एक
- उज्जैन नागदा व बड़नगर
- रतलाम सैलाना (अजजा) व आलोट (अजा)
Comments
Add Comment