—पीएम मोदी ने एयरपोर्ट का किया वर्चुअली लोकार्पण
Thank you for reading this post, don't forget to subscribe!सतना। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने जम्बूरी मैदान भोपाल में आयोजित लोकमाता देवी अहिल्या बाई महिला सशक्तीकरण महासम्मेलन के दौरान वर्चुअली सतना एयरपोर्ट का लोकार्पण किया। सतना को हवाई उडान की सुविधा मिलने से क्षेत्र के औद्योगिक विकास, पर्यटन, चिकित्सा एवं आर्थिक समृद्धि को बढावा मिलेगा। सतना एयरपोर्ट के लोकार्पण अवसर पर सतना में आयोजित स्थानीय कार्यक्रम में केंद्रीय नागरिक उडड्यन एवं विमानन राज्यमंत्री मुरलीधर मोहोल ने कहा कि प्रधानमंत्री मोदी के नेतृत्व में उडान योजना के माध्यम से आने वाले समय में हवाई अड्डों की संख्या 200 तक बढाई जाएगी और विकसित भारत बनने तक देश में कुल हवाई अड्डों की संख्या 400 के लगभग हो जाएगी। उन्होंने कहा कि उडान योजना अगले 10 साल तक क्रियान्वित रहेगी।
मप्र शासन के कुटीर एवं ग्रामोद्योग (स्वतंत्र प्रभार) राज्यमंत्री दिलीप जायसवाल ने कहा कि लोकमाता अहिल्याबाई होल्कर की 300वीं जयंती पर मध्यप्रदेश के सतना और दतिया धार्मिक महत्व के शहर को प्रधानमंत्री ने हवाई उडान की सौगात दी है। उन्होंने कहा कि राज्य सरकार द्वारा यह वर्ष महिला सशक्तीकरण को समर्पित किया गया है।
इस मौके पर सतना सांसद गणेश सिंह, चित्रकूट विधायक सुरेंद्र सिंह गहरवार, रामपुर बघेलान विधायक विक्रम सिंह, महापौर योगेश ताम्रकार, जिला पंचायत अध्यक्ष रामखेलावन कोल, जिला पंचायत उपाध्यक्ष सुस्मिता सिंह परिहार, स्पीकर नगर निगम राजेश चतुर्वेदी, बीजेपी जिलाध्यक्ष भगवती प्रसाद पाण्डेय, पूर्व विधायक शंकरलाल तिवारी, मेम्बर ऑफ प्लानिंग कमेटी अनिल कुमार गुप्ता, कलेक्टर डॉ. सतीश कुमार एस, एसपी आशुतोष गुप्ता, अपर कलेक्टर स्वप्निल वानखडे, सीईओ जिला पंचायत संजना जैन, आयुक्त नगर निगम शेर सिंह मीना भी मंच पर मौजूद रहे।
सतना के नवनिर्मित एयरपोर्ट के लोकार्पण कार्यक्रम में केन्द्रीय राज्यमंत्री मोहोल ने कहा कि विंध्य की धरती में मां शारदा देवी की नगरी तथा प्रभु श्रीराम की वन स्थली से जुडे सतना में एयरपोर्ट का लोकार्पण जनआकांक्षाओं के पूरे होने और भविष्य की संभावनाओं का प्रतीक है। उन्होंने कहा कि लोकमाता अहिल्याबाई की जयंती का 300 वर्ष मनाया जा रहा है। उन्होंने कुशल प्रशासन के साथ ही शिक्षा, पेयजल, विकास, आध्यात्म सहित अन्य गतिविधियों से समाज को सशक्त बनाने का कार्य किया। राज्यमंत्री ने कहा कि देवी अहिल्याबाई की जन्म भूमि महाराष्ट्र और कर्मभूमि मध्यप्रदेश रही है, लेकिन उन्होंने सांस्कृतिक और आध्यात्मिक रूप से पूरे देश को जोडने का काम किया।
आध्यात्मिक ऊर्जा से भरा देश की सांस्कृतिक विरासत का प्रतीक है सतना
राज्यमंत्री ने कहा कि मध्यप्रदेश की जनता के लिए आज का दिन आनंददायी क्षण है, जिसमें प्रधानमंत्री मोदी की दूरदर्शिता और उनके कुशल नेतृत्व में मप्र के चतुर्दिक विकास का सपना साकार हो रहा है। उन्होंने कहा कि मप्र के पूर्वोत्तर क्षेत्र का सतना जिला आध्यात्मिक ऊर्जा से भरा हुआ देश की सांस्कृतिक विरासत का प्रतीक है। सतना का यह एयरपोर्ट औद्योगिक विकास, रोजगार, चिकित्सा, पर्यटन सुविधाओं के साथ आर्थिक समृद्धि को बढावा देगा।
राज्यमंत्री मोहाल ने कहा कि प्रधानमंत्री के कुशल नेतृत्व में पिछले 11 सालों में देश के हर क्षेत्र में प्रगति से क्रांतिकारी बदलाव हुए है। देश में वर्ष 2014 के पहले मात्र 74 एयरपोर्ट थे। इन वर्षो में एयरपोर्ट की संख्या 160 तक पहुंच गई है। सतना का एयरपोर्ट 160वां एयरपोर्ट है। प्रधानमंत्री की मंशा के अनुरूप उडान योजना के माध्यम से देश के प्रमुख शहरों को हवाई सेवा से जोडा जा रहा है। अब हवाई चप्पल पहनने वाले गरीब व्यक्ति भी हवाई सफर की सुविधा ले सकेंगे।
केंद्रीय राज्यमंत्री ने कहा कि सतना की जनता को विश्वास दिलाता हूं कि सतना एयरपोर्ट में नाइट लैडिंग सहित अन्य आवश्यक सुविधाओं के विकास के लिए नागरिक विमानन मंत्रालय द्वारा सकारात्मक विचार कर कार्य किए जाएंगे।
मप्र के कुटीर एवं ग्रामोद्योग राज्यमंत्री स्वतंत्र प्रभार दिलीप जायसवाल ने कहा कि लोकमाता देवी अहिल्याबाई होल्कर की 300 वीं जन्म जयंती वर्ष को राज्य सरकार द्वारा महिला सशक्तीकरण के रूप में मनाने का फैसला किया है। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री मोदी के कुशल नेतृत्व में रेल, सडक, हवाई सेवा सहित सभी क्षेत्रों में तेजी से विकास कार्य हो रहे है। मध्यप्रदेश प्रधानमंत्री के विकसित भारत बनाने के संकल्प के साथ कदम से कदम मिलाकर चल रहा है। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री मोदी के नेतृत्व में देश की सीमाओं को सुरक्षित किया गया है। वही पडोसी देश की कायराना हरकत का मुंहतोड जबाब भी हमारी सेना ने दिया है। उन्होंने कहा कि डबल इंजन की मध्यप्रदेश सरकार ने तेज गति से रेल, सडक, हवाई सेवा, मेडीकल कॉलेज, शिक्षा, पीएमश्री विद्यालय, संदीपनी स्कूल सहित सभी क्षेत्रों में तेजी से कार्य किये हैं।
सांसद सतना गणेश सिंह ने सतना जिले को हवाई सेवा प्रदान करने के लिए प्रधानमंत्री मोदी, नागरिक उड्डयन राज्यमंत्री मुरलीधर मोहोल, प्रदेश के मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव का धन्यवाद ज्ञापित करते हुए कहा कि सतना के एयरपोर्ट लोकार्पण के साथ ही यह क्षेत्र भी देश के हवाई सेवा के मानचित्र में अंकित हो गया है। उन्होंने कहा कि सतना विंध्य क्षेत्र का औद्योगिक जिला है। इस हवाई अड्डे को देश के बडे एयरपोर्ट से जोडने की आवश्यकता है। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री की मंशा हवाई चप्पल पहनने वाले आम मजदूर और नागरिक भी हवाई सेवा का लाभ उठाये, इसी के दृष्टिगत सतना एयरपोर्ट से प्रारंभ हो रही हवाई सेवा की पहली उडान में 7 अनुसूचित जनजाति वर्ग की महिलायें इस सेवा का लाभ ले रही है।
सांसद ने कहा कि वर्ष 2014 के पूर्व देश में कुल 74 एयरपोर्ट थे। जिनकी संख्या बढकर 160 हो गई है। उन्होंने बताया कि सतना का हवाई अड्डा भारत-चीन युद्ध के दौरान 1962 में बना हुआ था। जिससे डीजीसीए की मान्यता नहीं होने से यहां से उडान सेवायें नहीं शुरू की गई थी। डीजीसीए की मान्यता मिलने के बाद अब इस सर्वसुविधायुक्त एयरपोर्ट से हवाई उडान की नियमित सेवा मिल सकेगी। उन्होंने कहा कि हवाई अड्डे की भूमि पर 157 एकड भूमि में अतिक्रमण है। एयरपोर्ट एथारिटी द्वारा शीघ्र भूमि वापस लेकर रनवे का विस्तार करेगा और यहां से यात्रियों की उपलब्धता के अनुरूप 19 सीटर विमान की नियमित सेवाएं शुरू की जाएंगी।
महापौर योगेश ताम्रकार ने कहा कि सतना से इसके पूर्व भी दो बार हवाई सेवाएं शुरू की गई थी। सतना एयरपोर्ट में 19 सीटर विमान के लिए रनवे का विस्तार किया जाना आवश्यक होगा।
महापौर ने कहा कि अब विस्तृत रूप से सतना एयरपोर्ट से हवाई सुविधा मिलने पर भोपाल और इन्दौर की कनेक्टविटी बढेगी। महापौर ने विमान की टाइमिंग और किराया अनुकूल स्वरूप में निर्धारित करने की मांग की।
पहली बार उड़ान भरने वाली महिलाओं को मिला बोर्डिग पास
इसके पूर्व सतना एयरपोर्ट के लोकार्पण अवसर पर एयरक्राफ्ट फ्लाई ओला की कैप्टन मोहिंदर कौर और कोआर्डिनेट डॉ. मोनिका का अभिनंदन किया गया और पहली बार उडान पर जाने वाली महिला यात्री ग्राम कैमा सोहावल की छोटी बाई कोल, नगर पंचायत कोठी की पार्षद बूटी कोल, सतना बदखर वार्ड नम्बर 12 की संगीता कोल, रामपुर बघेलान की ग्राम मगरवार की सुमित्रा आदिवासी, मैहर ग्राम लखवार वार्ड नम्बर 23 की रितु कोल, माधवगढ सरिया टोला की मैना देवी कोल और धवारी वार्ड नम्बर 31 की भूरी बाई कोल को बोर्डिग पास प्रदान किए गए।