भोपाल। मध्य प्रदेश के MSME मंत्री चैतन्य कश्यप ने मंगलवार को यहां कहा कि राज्य के 81 विधानसभा क्षेत्रों में कोई इंडस्ट्रियल एक्टिविटी नहीं हो रही है। मीडिया से बात करते हुए उन्होंने पिछले दो सालों में MSME सेक्टर में अपने डिपार्टमेंट की उपलब्धियों के बारे में बताया। उन्होंने कहा कि राज्य में 21.63 लाख MSME यूनिट्स रजिस्टर्ड हैं, जिनमें से 4.50 लाख यूनिट्स प्रोडक्शन में लगी हुई हैं और 36 लाख नौकरियां दे रही हैं।
Thank you for reading this post, don't forget to subscribe!मंत्री कश्यप ने कहा कि हाल ही में हुए ग्लोबल इन्वेस्टर्स मीट में डिपार्टमेंट को लगभग 2000 प्रपोज़ल मिले थे, जिनमें से 757 पर काम शुरू हो गया है। अब तक 5000 करोड़ रुपए से ज्यादा का इन्वेस्टमेंट मिला है जिससे 22,000 लोगों को रोज़गार के मौके मिलेंगे। उन्होंने बताया कि मीडियम इंडस्ट्री सेक्टर की लिमिट 46 करोड़ रुपए से बढ़ाकर 83 करोड़ रुपए कर दी गई है और सरकार ने एंटरप्रेन्योर्स को 40% तक की सब्सिडी दी है।
मंत्री ने कहा कि MP एक लैंडलॉक्ड राज्य है, लेकिन राज्य सरकार ने लॉजिस्टिक पार्क बनाने के लिए ज़मीन दी है। उन्होंने यह भी कहा कि राज्य सरकार ने मेडिकल डिवाइस और फुटवियर मैन्युफैक्चरिंग जैसी कुछ इनोवेटिव योजनाएं शुरू की हैं।
