भोपाल। मध्य प्रदेश महिला कांग्रेस की पूर्व अध्यक्ष एवं पूर्व महापौर विभा पटेल ने गुरुवार को अभ्युदय एमपी ग्रोथ समिट में भाग लेने ग्वालियर पहुंचे केन्द्रीय गृह मंत्री अमित शाह को काले झंडे दिखाने पर महिला कांग्रेस नेत्री ज्योति सिंह एवं उनके साथी कार्यकर्ताओं को हिरासत में लिए जाने की कड़ी निंदा की है। उन्होंने इस कार्रवाई को अलोकतांत्रिक बताते हुए कहा कि यह अभिव्यक्ति की स्वतंत्रता पर सीधा हमला है।
Thank you for reading this post, don't forget to subscribe!विभा पटेल ने कहा कि महिला कांग्रेस नेत्री ज्योति सिंह गांधीवादी और शांतिपूर्ण तरीके से महिलाओं की ज्वलंत समस्याओं की ओर सरकार का ध्यान आकर्षित करना चाहती थीं। काले झंडे दिखाना लोकतंत्र में विरोध का एक संवैधानिक और अहिंसक माध्यम है, लेकिन भाजपा सरकार ने असहिष्णुता का परिचय देते हुए उन्हें हिरासत में लेकर लोकतांत्रिक मूल्यों को ठेस पहुंचाई है। उन्होंने आरोप लगाया कि प्रदेश में तथाकथित “डबल इंजन” की सरकार सच बोलने वालों और जनता की आवाज उठाने वालों का दमन कर रही है। महिलाओं की सुरक्षा, महंगाई, बेरोजगारी और सामाजिक अन्याय जैसे मुद्दों को उठाने पर महिला नेताओं को दबाया जा रहा है, जो अत्यंत निंदनीय है।
विभा पटेल ने कहा कि कांग्रेस पार्टी इस तानाशाही रवैये के खिलाफ चुप नहीं बैठेगी। उन्होंने मांग की कि ज्योति सिंह एवं सभी कार्यकर्ताओं को तत्काल रिहा किया जाए तथा लोकतांत्रिक अधिकारों का सम्मान किया जाए। कांग्रेस महिलाओं की आवाज को सड़क से सदन तक मजबूती से उठाती रहेगी।
