कब आएगी प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना की अगली किस्त? ऐसे चेक करें?
नई दिल्ली. नरेंद्र मोदी सरकार वित्त वर्ष 2025-26 के बजट में इंडिविजुअल टैक्सपेयर्स को राहत दे सकती है। रॉयटर्स की एक रिपोर्ट के मुताबिक मोदी 3.0 अपने दूसरे बजट में 10 लाख 50 हजार रुपए सालाना कमाने वाले लोगों के लिए इनकम टैक्स की दरों में कटौती करने पर विचार कर रही है। आम चुनाव के चलते वित्त वर्ष 2024-25 के लिए अंतरिम और पूर्ण दो बजट पेश किए गए। जुलाई 2024 के बजट में वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने सभी करदाताओं के लिए मानक कटौती बढ़ा दी थी।
2025-26 के बजट से पहले एक्सपर्ट्स अनुमान लगा रहे हैं कि सरकार पुरानी टैक्स व्यवस्था को जारी रखने, कैपिटल गेन टैक्स रिजीम को ज्यादा आसान करने के साथ-साथ टैक्स पेमेंट के मोर्चे पर कई और बदलाव कर सकती है। अगर सरकार इसे लागू करती है, तो लाखों टैक्सपेयर्स को डायरेक्ट फायदा होगा। विशेष रूप से शहरी टैक्सपेयर्स जो जिनके खर्चे काफी ज्यादा है।
अभी ₹7 से दस लाख रुपए पर लगता है 10% टैक्स
बजट 2024 में सरकार ने इनकम टैक्स को लेकर राहत दी थी। न्यू टैक्स रिजीम के तहत अभी 3 लाख से 7 लाख रुपए की आय पर 5% के हिसाब से टैक्स देना होता है। पहले ये 6 लाख तक था। न्यू टैक्स रिजीम के अन्य स्लैब में भी बदलाव किए गए थे।
इसके अलावा स्टैडर्ड डिडक्शन को भी 50 हजार से बढ़ाकर 75 हजार रुपए कर दिया गया था। इन दोनों बदलावों से टैक्सपेयर्स को 17,500 रुपए तक का फायदा हो रहा है। हालांकि पुराने टैक्स रिजीम में कोई बदलाव नहीं हुआ था।
Comments
Add Comment