28.8 c Bhopal

श्रमोदय आदर्श आईटीआई भोपाल में प्रवेश प्रारंभ

भोपाल। मध्यप्रदेश शासन, तकनीकी शिक्षा, कौशल विकास एवं रोजगार विभाग द्वारा संचालित श्रमोदय आदर्श औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान (आईटीआई), भोपाल में शैक्षणिक सत्र 2025-26 के लिए प्रवेश प्रक्रिया प्रारंभ हो चुकी है। श्रमिकों एवं निर्माण श्रमिकों के बच्चों को गुणवत्तापूर्ण तकनीकी शिक्षा प्रदान करने के उद्देश्य से स्थापित इस संस्थान में प्रवेश के लिए केवल पंजीकृत श्रमिकों के पुत्र/पुत्रियां ही पात्र हैं। वेल्डर ट्रेड में प्रवेश के लिए 8वीं पास अभ्यर्थी भी पात्र हैं। शेष सभी ट्रेड्स के लिए आवेदन करने वाले अभ्यर्थी को कम से कम कक्षा 10वीं उत्तीर्ण होना आवश्यक है।

ऑनलाइन आवेदन www.dsd.mp.gov.in पोर्टल के माध्यम से किए जा रहे हैं। अभ्यर्थी विस्तृत जानकारी के लिए विभागीय वेबसाइट पर उपलब्ध अधिसूचना को देखें। संस्थान में फिटर, इलेक्ट्रीशियन, वेल्डर, कॉम्प्यूटर ऑपरेटर एंड प्रोग्रामिंग असिस्टेंट (COPA), सोलर टेक्नोलॉजी, वायरमैन, मैकेनिक (रेफ्रिजरेशन एवं एसी), ड्रेस मेकिंग (महिलाओं के लिए विशेष) और स्टेनोग्राफी (हिंदी एवं अंग्रेजी) ट्रेड्स में प्रशिक्षण प्रदान किया जाता है।

मध्यप्रदेश शासन का ये संस्थान पूर्णतः आवासीय सुविधा (निःशुल्क हॉस्टल एवं भोजन) युक्त है। यहां गुणवत्तापूर्ण तकनीकी प्रशिक्षण, छात्रवृत्ति एवं नियोजन मार्गदर्शन और छात्र-छात्राओं के सर्वांगीण विकास हेतु सह-शैक्षणिक गतिविधियाँ भी संचालित की जाती हैं। यह संस्थान युवाओं को आत्मनिर्भर एवं रोजगारोन्मुखी बनाने की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम है।

अधिक जानकारी के लिये अभ्यर्थी प्राचार्य, श्रमोदय आदर्श आईटीआई, श्रमोदय परिसर, बरखेड़ा पठानी, भोपाल – 462003 और फोन: 0755-2552663, 2552662 या ईमेल: bocboard@mp.gov.in पर सम्पर्क कर सकते हैं।

Comments

Add Comment

Most Popular